Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

इस घर में रहता था युवक, मोदी ने टिकट देकर विधायक बनवा दिया 

Ram-Satpute-BJP-MLA
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को कभी नहीं भूलती किसी को जल्द कोई पद मिल जाता है तो किसी को समय का इन्तजार करना पड़ता है। महाराष्ट्र में भी 21 अक्टूबर को चुनाव हुए और 24 को परिणाम आये और शिवसेना से खींचतान के बाद सरकार अब तक नहीं बन सकी है लेकिन अब महाराष्ट्र नव निर्वाचित भजपा के एक विधायक की तस्वीर वाइरल हुई है।

महाराष्ट्र के  मालशिरस सीट से भाजपा के टिकट पर विधायक चुने गए राम सतपुते एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं। राम के पिता विट्ठल सतपुते चीनी मिल में मजदूरी करते थे। भाजपा में आने से पहले राम सतपुते अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सक्रिय सदस्य रहे। उन्होंने महाराष्ट्र में अभाविप प्रदेश मंत्री के पद की भी कमान संभाली। इसके बाद वह भाजपा युवा मोर्चा में शामिल हो गए। उनके काम को देखते हुए उन्हें प्रदेश अध्यक्ष भी बना दिया गया। भाजपा ने उन्हें टिकट दी और वो चुनाव जीत गए। अपने ट्विटर पेज पर उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की है और लिखा है कि यही मेरा घर है ...
मेरे और मेरे परिवार की आज तक की ज़िंदगी यही गुज़री है और आज मुझे
@BJP4India
  ने विधायक बनाकर भाजपा ग़रीब , मज़दूर और किसानो की पार्टी है यह बार बार सिद्ध किया है.
पार्टी नेतृत्व का आभारी हूँ।

मीडिया से बात करते हुए भाजपा विधायक राम सातपुते ने कहा कि  दो-तीन साल से पार्टी के लिए काम कर रहा था। माता-पिता को कुछ पता नहीं था कि विधायक क्या होता है, लेकिन उनको लगता था कि लोग आते हैं और मिलते हैं तो लड़का कुछ अच्छा ही कर रहा होगा
 उन्होंने आगे कहा कि मेरे जैसे एक गरीब परिवार और पिछड़े समाज से आए कार्यकर्ता को सीएम और आठवले जी ने जो क्षमता देने का काम किया है, वो मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: