नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को कभी नहीं भूलती किसी को जल्द कोई पद मिल जाता है तो किसी को समय का इन्तजार करना पड़ता है। महाराष्ट्र में भी 21 अक्टूबर को चुनाव हुए और 24 को परिणाम आये और शिवसेना से खींचतान के बाद सरकार अब तक नहीं बन सकी है लेकिन अब महाराष्ट्र नव निर्वाचित भजपा के एक विधायक की तस्वीर वाइरल हुई है।
महाराष्ट्र के मालशिरस सीट से भाजपा के टिकट पर विधायक चुने गए राम सतपुते एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं। राम के पिता विट्ठल सतपुते चीनी मिल में मजदूरी करते थे। भाजपा में आने से पहले राम सतपुते अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सक्रिय सदस्य रहे। उन्होंने महाराष्ट्र में अभाविप प्रदेश मंत्री के पद की भी कमान संभाली। इसके बाद वह भाजपा युवा मोर्चा में शामिल हो गए। उनके काम को देखते हुए उन्हें प्रदेश अध्यक्ष भी बना दिया गया। भाजपा ने उन्हें टिकट दी और वो चुनाव जीत गए। अपने ट्विटर पेज पर उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की है और लिखा है कि यही मेरा घर है ...
मेरे और मेरे परिवार की आज तक की ज़िंदगी यही गुज़री है और आज मुझे
@BJP4India
ने विधायक बनाकर भाजपा ग़रीब , मज़दूर और किसानो की पार्टी है यह बार बार सिद्ध किया है.
पार्टी नेतृत्व का आभारी हूँ।
मीडिया से बात करते हुए भाजपा विधायक राम सातपुते ने कहा कि दो-तीन साल से पार्टी के लिए काम कर रहा था। माता-पिता को कुछ पता नहीं था कि विधायक क्या होता है, लेकिन उनको लगता था कि लोग आते हैं और मिलते हैं तो लड़का कुछ अच्छा ही कर रहा होगा
उन्होंने आगे कहा कि मेरे जैसे एक गरीब परिवार और पिछड़े समाज से आए कार्यकर्ता को सीएम और आठवले जी ने जो क्षमता देने का काम किया है, वो मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा।माँ पिताजी का आशीर्वाद ...— Ram Satpute (@RamVSatpute) October 30, 2019
आज चुनाव नतीजे के बाद पहली बार माता जी पिताजी का दर्शन लिया ...
यह MLA क्या होता है यह घरवालो को पता नही लेकिन लड़का कुछ अच्छा कर रहा है इस लिए ख़ुश है आई बाबा ... @BJP4India @Dev_Fadnavis @narendramodi @AmitShah #RamSatpute pic.twitter.com/expdyBva8X
यही मेरा घर है ...— Ram Satpute (@RamVSatpute) October 29, 2019
मेरे और मेरे परिवार की आज तक की ज़िंदगी यही गुज़री है और आज मुझे @BJP4India ने विधायक बनाकर भाजपा ग़रीब , मज़दूर और किसानो की पार्टी है यह बार बार सिद्ध किया है.
पार्टी नेतृत्व का आभारी हूँ@Dev_Fadnavis @ChDadaPatil @narendramodi @AmitShah @rohit_chahal pic.twitter.com/HpXiaMyuP2
Post A Comment:
0 comments: