फरीदाबाद: पृथला विधानसभा क्षेत्र का मुकाबला अब भी दिलचस्प बना हुआ है। यहाँ कांग्रेस के उम्मीदवार रघुवीर सिंह तेवतिया और भाजपा के सोहनपाल सिंह के बीच कांटे का मुकाबला बताया जा रहा है। भाजपा के बागी नयनपाल रावत आजाद लड़ रहे हैं जिनका चुनाव निशान हेलीकाफ्टर अब खतरे में पड़ने लगा है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कुछ देर में पृथला पहुँचने वाले हैं और माना जा रहा है कि रक्षा मंत्री हेलीकाफ्टर पर ज़ुबानी मिसाइल दागेंगे। नयनपाल रावत को भाजपा ने दो बार मौका दिया था लेकिन वो चुनाव नहीं जीत पाए जिस कारण उन्हें इस बार टिकट नहीं मिली और टिकट न मिलने के बाद वो बागी हो गए और आजाद उम्मीदवार के रूप में वो मैदान में हैं। भाजपा ने 6 साल के लिए उन्हें पार्टी से निकाल दिया है।
आज रक्षा मंत्री की जनसभा पर सब की नजर है। ये रैली पृथला के छायंसा में आयोजित की गई है। रैली का समय 10 बजे बताया गया है। रैली में जिले भर के भाजपा नेता पहुँच सकते हैं।
Post A Comment:
0 comments: