फरीदाबाद, 3 अक्टूबर। तिगांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार राजेश नागर ने आज इष्ट देवताओं का हवन पूजन करके अपना नामांकन भरने सेक्टर-12 लघु सचिवालय पहुंचे। इस मौके पर उनके साथ केंद्रीय राज्य मंत्री और राजनीतिक गुरू कृष्ण पाल गुर्जर, उनके परम मित्र पूर्व उद्योग मंत्री मंत्री विपुल गोयल, महिला भाजपा की बड़ी नेता श्रीमती शारदा राठौर व भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कंधे से कंधा मिलाकर उनको अपना भरपूर सहयोग दिया और नामांकन के दिन ही उनका काम पुरजोर समर्थन किया।
इसके बाद केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल, भाजपा नेत्री शारदा राठौर ने राजेेश नागर का सहायक निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल करवाया। जिससे राजेश नागर की तिगांव विधानसभा क्षेत्र सीट से जीत एक बड़े अंतर से आज तय हो गई। लगभग हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और क्षेत्रवासी तिगांव कार्यालय से जोर के साथ सैक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय पहुंचे थे 36 बिरादरी 84 पाल के सम्मानित सरपंच, सम्मानित नंबरदार व पार्षद के अलावा समूचे विधानसभा क्षेत्र के नगर वासी अपना-अपना नेता राजेश नागर को मान चुके हैं जिस तरह से आज का माहौल और कार्यकर्ताओं का जोश था उससे चुनाव बस एक औपचारिकता मात्र ही रह गया है। राजेश नागर जब बाहर निकले तो लघु सचिवालय पर कार्यकर्ताओं का इतना उत्साह था कि उन्हें कंधे पर उठाकर घंटो नारे लगाए।
इस मौके पर विशेष रूप से राजेश नागर ने केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल, बहन शारदा राठौर का हृदय से अभिनंदन किया और सहयोग व आशीर्वाद देने आए देव रूपी जनता का भी अभिनदन किया।
Post A Comment:
0 comments: