Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

नामांकन भरने के पहले भाजपा प्रत्याशी राजेश नागर को मिला 36 बिरादरी, 84 पाल का समर्थन

Rajesh-Nagar-Tigaon-news
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद: तिगांव के भाजपा प्रत्याशी राजेश नागर इस समय सेक्टर 12 के लघु सचिवालय में नामांकन भर रहे हैं जहाँ केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर सहित कई बड़े नेता मौजूद हैं।  नामांकन से पहले 36 बिरादरी, 84 पाल के सम्मानित लोगों और तिगांव विधान सभा क्षेत्र  के हज़ारों नागरिकों ने एक सुर में  राजेश नागर को समर्थन दिया। 

आज नामांकन से पहले तिगांव कार्यालय पर  36 बिरादरी और 84 पाल के सभी माननीय सरपंच, नंबरदार,  पार्षद और भाजपा के हजारों कार्यकर्ता और सारे क्षेत्रवासियों का अभूतपूर्व जमावड़ा हुआ राजेश नागर ने उन सबका अभिनंदन किया,  और विश्वास दिलाया कि इस बार 75 बार के नारे को मजबूती से तिगांव जुड़ेगा और चंडीगढ़ से विकास की धारा को मोड़ करके तिगांव में लेकर आऊंगा । उन्होंने ये भी कहा कि "आप लोगों का स्नेह हमेशा मुझ पर बना रहे उपस्थित सभी मीडिया जनों को उपस्थित सभी युवाओं को उपस्थित सभी बुजुर्गों को उपस्थित सभी महिलाओं को मेरा ढेर सारा स्नेह प्यार और धन्यवाद आप लोग अपना स्नेह इसी तरह बनाए रखें और तिगांव के उज्जवल भविष्य की नींव रखने में अपना सहयोग दें। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: