फरीदाबाद, 1 अक्तूबर। तिगांव विधान सभा क्षेत्र से भाजपा की उम्मीदवारी मिलने के बाद राजेश नागर अपने नेता व केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर से आशीर्वाद लिया। केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने लड्डू खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया और उन्हें जीत की अग्रिम बधाई दी। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि मेरे लिए देवेंद्र चौधरी और राजेश नागर अलग नहीं है वह पार्टी के कार्यकर्ता हैं और जी जान से राजेश नागर को जिताने की भरपूर कोशिश करेंगे । राजेश नागर ने केंद्रीय राज्यमंत्री जी को अनेक अनेक धन्यवाद दिया और उनसे आशीर्वाद लेकर चुनाव प्रचार की तैयारियों में जुटे हैं वहां पर उपस्थित देवेंद्र चौधरी भी गले लगाकर राजेश नागर को जीत की अग्रिम बधाई दी और यथासंभव मदद करने का पूरा भरोसा दिया।
KPG का आशीर्वाद लेने पहुंचे राजेश नागर, चौधरी ने लगाया गले, मोदी के मंत्री ने खिलाई मिठाई
Rajesh-Nagar-Tigaon-News
Post A Comment:
0 comments: