चंडीगढ़- 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए अब जोड़तोड़ की राजनीति शुरू हो गई है। चुनाव लड़ रहे कई उम्मीदवार अब किसी न किसी का समर्थन कर रहे हैं और अपने कदम पीछे हटा रहे हैं। अधिकतर आजाद उम्मीदवार ऐसा कर रहे हैं लेकिन जानकारी मिली है कि नारनौल के इनेलो के प्रत्याशी राजेश कुमार ने अचानक पाला बदल लिया है और कल वो खट्टर के मंच पर देखे गए। उन्होंने भाजपा ज्वाइन कर लिया है। बीच चुनाव प्रत्याशी के पार्टी छोड़कर जाने को इनेलो के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। राजेश कुमार ने कहा कि वो पीएम मोदी से काफी प्रभावित हैं इसलिए भाजपा में शामिल हुए हैं।
यही नहीं उस चुनाव जनसभा में भाजपा में कई अन्य नेता भी शामिल हुए जिसमे चुनावी महावीर सैनी पूर्व पार्षद, ओपी सोनी नसीबपुर, सुरेश संघी आम आदमी पार्टी, बद्री प्रसाद गर्ग व राघव नंद कांग्रेस प्रमुख थे।
राजेश के अचानक पाला बदलने से उनके समर्थक नाराज हैं उन्हें गद्दार बता रहे हैं। देखें
Post A Comment:
0 comments: