फरीदाबाद: कल शाम शहर में चली हवाओ की चर्चाएं पूरी तरह से चुनावी हो गईं हैं। बड़े-बड़े दिग्गज इसे राजनीति से जोड़ रहे हैं। गुर्जर सेना के अजय बैसला ने इसे गुर्जर सेना की बैठक की हवा बताया तो टीम पंडित के कई दिग्गज इसे पंडित की आंधी बता रहे हैं तो शहर के जाने माने वकील राजेश खटाना जो फिलहाल अभी युवा हैं लेकिन कोर्ट में इनके चैंबर में मुअक्किलों की लाइन लगी रहती है और ये अपराध से जुड़े मामले ज्यादा देखते हैं। हमेशा चैंबर में आपको भीड़ दिख सकती है। इनका कहना है कि कल शाम को चली आंधी लखन आंधी है और फरीदाबाद में लखन लहर चली जो लखन सिंगला को भारी मतों से जिताने के लिए चली है।
एडवोकेट राजेश खटाना कल रात्रि कांग्रेस प्रत्याशी लखन कुमार सिंगला द्वारा आयोजित एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। इस जनसभा में मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी सैलजा भी मौजूद थीं। एकवोकेट खटाना ने कहा कि ये जो हवाएं चल रही हैं ये आम हवा नहीं है, ये लखन कुमार सिंगला की हवा है और ये भाजपा के बाहर से आये प्रत्याशी को दूर उड़ा ले जाएगी। देखें वकील साहब का वीडियो
Post A Comment:
0 comments: