फरीदाबाद: पिछले 20 वर्षों से फरीदाबाद की सभी पार्टियों के सत्ताधारी नेता गरीब मजदूरों को चुनाव के समय कई तरह के लालीपाप पकड़ाते हैं लेकिन चुनाव के बात सत्ता की कुर्सी पर बैठते ही ये गरीबों को भूल जाते हैं। ये नेता गरीबों को पक्के मकान और बिजली पानी की का लालच लेकर उनका वो ले लेते हैं फिर उन्हें नजरअंदाज कर देते हैं। ये कहना है राष्ट्रीय भारतीय जन जन पार्टी के फरीदाबाद-89 के उम्मीदवार सत्यदेव यादव का जिन्होंने कल अपना नामांकन भरा और कहा कि हमारी पार्टी जो वादा क्षेत्र के लोगों से करेगी उसे पूरा किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि देश की अधिकतर राजनैतिक पार्टियों के नेता झूंठ के दम पर सत्ता हासिल करते हैं और चुनाव के बाद अपना वादा भूल जाते हैं और अधिकतर पार्टयों के नेताओं ने कभी भी अपना वादा नहीं पूरा किया।
उन्होंने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार ने भी 2014 चुनावों में लगभग 150 वादे किये और पांच साल हो गया 50 वादे भी नहीं पूरे किये इसलिए जनता भाजपा की जुमलेबाजी को समझ गई है और इस बार फरीदाबाद के लोग बदलाव के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि जनता का आशीर्वाद मिला तो फरीदाबाद-89 विधानसभा क्षेत्र की कायाकल्प कर दूंगा और विधानसभा क्षेत्र के स्लम में रहने वाले गरीबों को वहीं मकान बनवाये जायेंगे जहाँ उनकी झुग्गियां हैं।
उन्होंने कहा कि स्लम क्षेत्र और कानोलियो में रहने वालों के प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी। इस मौके पर लज्जाराम यादव, विनोद तोमर, रणवीर सैनी, संजीव, रवि सैनी आदि मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: