फरीदाबाद: फरीदबाद में कांग्रेस घिरने वाली है। अभी कुछ देर पहले केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी द्वारा बीती रात जारी उम्मीदवारों की सूची जारी की और फरीदाबाद में पंजाबी तथा राजपूत समाज की की अनदेखी की है और अब ये दोनों समाज के लोग कांग्रेस को सबक सिखाएंगे।
अब पंजाबी समाज के दिग्गज कहे जाने वाले पूर्व मंत्री ऐसी चौधरी का भी कुछ ऐसा ही कहना है। पूर्व मंत्री चौधरी का एक नोट आया है जिसमे लिखा गया है कि महोदय,
आप सभी को सूचित किया जाता है कि प्रदेश के राजनीति हालात और कांग्रेस पार्टी द्वारा विशेष वर्ग की, की गई अनदेखी के चलते ए सी चौधरी जी का आरा, एन.एच.2, जे ब्लॉक पर वीरवार 4 अक्तूबर को एक सभा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आगामी चुनावों के मद्देनजर कुछ अहम निर्णय लिए जाएंगे। सभा में समस्त बिरादरी के मौजिज लोग उपस्थित रहेंगे।
पूर्व मंत्री के इस नोट से लग रहा है कि पंजाबी समुदाय के लोग कांग्रेस से नाराज हैं। कल की बैठक पर सभी राजनैतिक पार्टियों की नजर रहेगी।
Post A Comment:
0 comments: