चंडीगढ़: हरियाणा भाजपा की टिकट वितरण के बाद बड़े नेता बगावत को डैमेज कंट्रोल करने में जुटे हैं और अब कई नेता अपनी पार्टी के नेताओं पर बड़े आरोप भी लगाने लगे हैं। झज्जर में महिला विकास बोर्ड की चेयरमैन सुनीता धनकड़, पूर्व मंत्री कांता देवी व् पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष कल सड़क पर उतर आये और कहा कि झज्जर की टिकट 7 करोड़ रूपये में बेंची गई है।
इन भाजपा नेता ने हरियाणा मानलों के प्रभारी व् राज्य सभा सांसद अनिल जैन पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने 7 करोड़ रूपये लेकर झज्जर में बाहरी उम्मीदवार उतारा है। इन नेताओं ने हरियाणा भाजपा को चेतावनी दी है कि एक दिन के अंदर टिकट न बदली गई तो भाजपा को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। आपको बता दें कि झज्जर से भाजपा ने डाक्टर राकेश कुमार को टिकट दिया है।
Post A Comment:
0 comments: