एनआईटी फरीदाबाद में आज सुबह 10 बजे प्याली चौक पर यशवीर डागर की टिकट को लेकर एक जनसभा का आयोजन किया गया जिसमे टीम मंडलो के अध्यक्ष पाली मंडल से राजपाल दहिया , नगला मंडल से कविन्द्र चौधरी , जवाहर मंडल से रमेश बिस्ठ, ओर महिला मंडलो की महिला अध्यक्ष सोनिया गीता, रेखा , किसान मोर्चो के अध्यक्ष मेहर चंद हरसाना सहित तमाम पदाधिकारियों ने कहा कि पार्टी पुनर्विचार करे और अपने पुराने नेता को ही टिकट दी जाये। नेताओं ने कहा कि नगेंद्र भड़ाना हाल में ही पार्टी में आये हैं जिस वजह से उन्हें टिकट नहीं मिलनी चाहिए थी। उन्होंने क्षेत्र में पांच साल से कुछ नहीं कराया जिससे जनता उनसे नाराज है और वो चुनाव हार जायेंगे तो पार्टी की फजीहत होगी।
नगेंद्र भड़ाना को टिकट मिलने के विरोध में सड़क पर उतरे NIT-86 के भाजपा कार्यकर्ता
Protest-At-NIT-Faridabad
Post A Comment:
0 comments: