फरीदाबाद: फरीदाबाद जिला के पृथला विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 113 पर आज हुए पुनर्मतदान में कुल 837 मतों में से 636 पोल हुए हैं, जोकि लगभग 75% है। सोमवार को इस मतदान केंद्र पर 640 वोट डाले गए थे। आज सोमवार के अपेक्षा 4 वोट कम पड़े हैं।
इस बारे में जानकारी देते हुए पृथला विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी एवं हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी विवेक कालिया ने बताया कि बूथ नंबर 113 पर आज मतदान पूर्ण रूप से शांतिपूर्ण रहा।
Post A Comment:
0 comments: