फरीदाबाद। पृथला विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित निर्दलीय विधायक नयनपाल रावत ने अपनी जीत को जनता से जोड़ते हुए कहा कि यह उनकी जीत नहीं बल्कि यह जीत पृथला क्षेत्र की छत्तीस बिरादरी की जनता की जीत है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता ने जो प्यार और सम्मान उन्हें दिया है, उसके लिए वह ताउम्र उनके आभारी रहेंगे। चुनाव जीतने के बाद नयनपाल रावत सर्वप्रथम अपने पैतृक गांव असावटी पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी मां का आर्शीवाद देते हुए उन्हें विजयी प्रमाण पत्र उनके हाथों में रख दिया। इसके उपरांत वह चंदावली स्थित कार्यालय पहुंचे, जहां हजारों-हजारों की तादाद में लोगों ने उनका ढोल नगाड़ों एवं फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस दौरान लोगों ने उनका मुंह मीठा कराया और उन्हें जीत की बधाई दी।
विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि पृथला क्षेत्र की जनता उनका परिवार है और इस परिवार ने उन्हें विधानसभा भेजकर जो सम्मान दिया है, उसे वह कभी गिरने नहीं देंगे और पृथला क्षेत्र का समुचित विकास करवाने में कोई कोर कसर बाकि नहीं छोड़ेंगे और चुनावों के दौरान उन्होंने जनता से जो विकास के वायदे किए थे, उन वायदों को पूरा किया जाएगा और पृथला क्षेत्र को विकास के मामले में नंबर वन विधानसभा बनाने का काम करेंगे। इस दौरान समर्थकों ने आतिशबाजी चलाते हुए इस ऐतिहासिक जीत को यादगार बनाया। इस मौके पर उनके साथ मुख्य रुप से वरिष्ठ महिला नेत्री शशिबाला तेवतिया मौजूद रही।
Post A Comment:
0 comments: