नई दिल्ली: लगभग पांच महीने पहले लोकसभा चुनावों के ठीक पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को 18 घंटे बिजली देने का वादा किया था लेकिन ग्रामीण हैरान थे कि सरकार ने 18 घंटे बोला है जबकि कहीं 22 घंटे आ रही है तो कहीं जा ही नहीं रही है। यूपी दौरे के बाद हमने अपने पाठकों को बताया था कि 18 घंटे बोलकर 22-24 घंटे बिजली दी जा रही है लेकिन लोकसभा चुनावों के बाद तमाम कट लगने लगे थे लेकिन योगी का काम हो चुका था माया-अखिलेश के गठबंधन के बाद भी भाजपा वहाँ काफी सीटें जीतने में कामयाब रही। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल को योगी से कुछ सीखने की जरूरत है। सीएम को हरियाणा के बिजली अधिकारी गुमराह करते है कि प्रदेश के कई हजार गांव में 24 घंटे बिजली दी जा रही है जबकि असलियत कुछ और है। गर्मियों में शहरों में भी आधा दर्जन से ज्यादा कट लगते थे। अब मौसम थोड़ा बदला है लेकिन अब भी जारी हैं।
सोशल मीडिया पर हरियाणा सरकार की बड़ी फजीहत हो रही है खासकर चुनावों के समय में क्यू कि पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राज्य सभा सांसद बीरेंद्र सिंह की पत्नी प्रेमलता जो निवर्तमान विधायक हैं और उनके पुत्र भी सांसद हैं लेकिन प्रेमलता शनिवार रात को जब अपने लिए प्रचार कर रही थीं और रात को एक गांव में कार्यक्रम में जैसे ही वो संबोधन करने के लिए खड़ी हुईं तो बत्ती गुल हो गई। उन्होंने ग्रामीणों के नाम एक कागज पर लिखे हुए थे और अंधेरे में इन नामों को नहीं पढ़ पा रही थीं। ऐसे में नीचे बैठे एक व्यक्ति ने टॉर्च जलाई और उनके आसपास खड़े कार्यकर्ताओं ने मोबाइल की टॉर्च से रोशनी दिखाई। इसके बाद उन्होंने कागज से पढ़कर अपना संबोधन पूरा किया।
इस कार्यक्रम की तस्वीर सोशल मीडिया पर वाइरल हो गई है। लोग खट्टर की खिंचाई कर रहे हैं। सीएम साहब को चाहिए कि वो बिजली अधिकारीयों से कहें कि कम से कम चुनावों के दौरान तो ऐसा न करें??मोबाइल की लाइट जलाकर प्रेमलता बताती हुई कि हरयाणा के 4000 गाँवो में 24 घण्टे बिजली आ रही है 😂😂🤔🤔— 🇮🇳Kavita malik(Royal_जाटणी) (@Kmalikjaat814) October 6, 2019
.
इनको वोट नही जूते मारने चाहिए।। pic.twitter.com/pom8ll6Vka
आपको बता दें कि प्रेमलता को भाजपा ने उचाना विधानसभा क्षेत्र से फिर मैदान में उतारा है।
"मोबाइल की लाइट जलाकर आरएसएस सन्चालित भाजपा की नेता प्रेमलता बताती हुई कि हरियाणा के 4000 गाँवो में 24 घण्टे बिजली आ रही है!!— Mahesh sharma (@Maheshs46417443) October 6, 2019
😂😂🤔🤔 pic.twitter.com/wrGOYHx9YO
Post A Comment:
0 comments: