फरीदाबाद: विधानसभा चुनावों के लिए कल होने वाले मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। प्रचार अभियान कल शाम ही थम गया था और आज तमाम प्रत्याशी चुनाव आयोग के डंडे के कारण सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट नहीं कर रहे थे लेकिन जब केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर की अपील वाला वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया जिसमे वो फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के सभी उम्मीदवारों को जिताने की अपील कर रहे थे इसके बाद कई प्रत्याशियों में कुछ हौसला देखा गया और कइयों ने अपील का वीडियो पोस्ट किया। कई तरह की अन्य पोस्टें शुरू हो गईं।
अब बड़खल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा नेता प्रेमकृष्ण आर्य उर्फ़ पप्पी ने भी अपील की है कि बड़खल से भाजपा प्रत्याशी सीमा त्रिखा को जिताएं। पप्पी का कहना है कि सीमा त्रिखा जनता से जुडी रहती हैं और सबका दुःख दर्द समझती हैं। साधारण परिवार से हैं इसलिए उन्हें सेवा का फिर मौका दें और इस बार बड़खल में ऐतिहासिक विकास होंगे। पप्पी ने एक बड़ा दावा करते हुए कहा है कि सीमा त्रिखा को जिताएंगे तो एक साल के अंदर अब बड़खल विधानसभा क्षेत्र की किसी भी सड़क पर कोई गड्ढा नहीं पाएंगे। आपको बता दें कि पप्पी जिले के तीसरे ऐसे नेता हैं जो हमेशा हँसते रहते है। दो नेताओं के बारे में हमने इसके पहले की खबर में जिक्र किया था।
Post A Comment:
0 comments: