फरीदाबाद: 21 तारिख को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए बड़खल की भाजपा प्रत्याशी सीमा त्रिखा को आज उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब क्षेत्र के मुस्लिम समाज के लोगों ने कहा इस बार भी हम कमल ही खिलाएंगे और बहन सीमा त्रिखा को भारी मतों से जिताएंगे। क्षेत्र के खोरी ग्राम वासियों ने आज सीमा त्रिखा के भाई मन्नू मल्होत्रा का भव्य स्वागत किया और आने वाली 21 तारीख को कमल के निशान पर बटन दबाकर बहन सीमा त्रिखा को जिताने का वादा किया करा कार्यक्रम में आए हुए नन्हे भाई मायर छोटे खान सलीम , राशिद प्रधान पप्पू प्रधान सैकड़ों ग्रामवासी थे।
इस मौके मौके पर राशिद ने कहा कि पूरे बड़खल विधानसभा क्षेत्र में हम अपने समाज को एकजुट कर सीमा त्रिखा को वोट देने की अपील करेंगे। मौके पर मौजूद भाजपा नेता पप्पी ने समाज के लोगों का आभार जताया और कहा इस बार सभी समाज के लोगों का बहन जी को साथ मिल रहा है और वो कम से कम 50 हजार वोटों से जीतेंगी। आपको बता दें कि पप्पी पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी के खास दोस्त हैं।
Post A Comment:
0 comments: