Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

बड़खल में फिर खिलेगा कमल, कम से कम 50 हजार वोटों से जीतेंगी सीमा त्रिखा- पप्पी 

Pappi-BJP-Faridabad-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद: बड़खल विधानसभा क्षेत्र में इस बार फिर कमल खिलेगा और सीमा त्रिखा कम से कम 50 हजार वोटों से जीतेंगी। ये कहना है भाजपा नेता प्रेमकृष्ण आर्य उर्फ़ पप्पी का जो सीमा त्रिखा को जिताने के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं। पप्पी ने कहा कि सीमा त्रिखा जी ने बड़खल का कायाकल्प कर दिया वरना पांच साल पहले बड़खल की सड़कों पर एक दो नहीं अनगिनत गड्ढे हुए करते थे। उस समय के सत्ताधारी अपना घर भरने में जुटे थे। उन्हें जनता से कोई लेना देना नहीं था। इसलिए जनता ने 2014 में उन्हें धूल चटाया और इस बार भी ऐसे लोग धूल ही चाटेंगे। 

पप्पी ने कहा कि कुछ लोग पांच साल तक सोते रहते हैं। आराम फरमाते रहते हैं और चुनावों के समय जाग जाते हैं और जनता को तरह-तरह के लुभावने वादे देकर सत्ता हथियाना चाहते हैं लेकिन बड़खल के लोग अब शिक्षित है और अपना भला-बुरा समझते है इसलिए ऐसे झूठे लोगों के बहकावे में नहीं आएंगे। पप्पी ने कहा कि बड़खल में इस बार फिर कमल खिलेगा और सूरजकुंड क्षेत्र की तमाम कालोनियों में तो अब भाजपा की ही लहर चल रही है। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: