फरीदाबाद: एनआईटी फरीदाबाद में कहीं मुकुट पहनाने वाले युवराज शर्मा की भविष्यवाणी इस बार भी न सच हो जाये क्यू कि पंडित लहर अब भाजपा प्रत्याशी के गढ़ में प्रवेश कर गई है। आज शाम दिग्गज कांग्रेसी नेता रिंकू भड़ाना और ललित भड़ाना नीरज शर्मा के लिए वोट मांगते दिख सकते हैं। रिंकू भड़ाना क्षेत्र में काफी महत्य्व रखते हैं और वो कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा के बेहद करीबी हैं और कई बड़े कांग्रेसी नेताओं तक उनकी सीधी पहुँच है तो ललित भड़ाना नगर निगम चुनावों में बहुत ही कम वोटों से हारे थे। उनका भी क्षेत्र में प्रभाव है। कहा जा रहा है कि शाम को ये दोनों नेता नीरज शर्मा के लिए बैटिंग करेंगे। यहाँ वार्ड 10 से भाजपा प्रत्याशी नागेंद्र भड़ाना के भाई पार्षद हैं। जहाँ आज ये दोनों नेता नीरज शर्मा का हाथ मजबूत करेंगे।
NIT में BJP प्रत्याशी के गढ़ में पहुँची पंडित लहर, नीरज शर्मा के लिए वोट मांगेंगे रिंकू भड़ाना और ललित भड़ाना
Neeraj-Sharma-NIT
Post A Comment:
0 comments: