फरीदाबाद,17 अक्टूबर। एन आई टी 86 विधानसभा से हाथ के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड रहे युवा समाजसेवी नीरज शर्मा ने कहा है कि वर्तमान सरकार ने पिछले पांच सालों में लोगों को जाति बिरादरी के नाम पर आपस में लडाने के अतिरिक्त दूसरा कोई काम नहीं किया है। यही कारण ह ैकि आज एक बार फिर से यह जुमलों के बल वोटों की उम्मीद कर रहे है,ं जबकी अब जनता समझ गई है और वह इस सरकार को सत्ता पार करने का मन बना चुकी है। नीरज शर्मा आज अपने जनसम्पर्क अभियान के तहत गांव झाडसैंतली, फतेहपुर तगा, आलमपुर, सारन आदि गांवों में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित कर रहे थे। झाड़सैंतली में नीरज शर्मा का सांसद का चुनाव लड़ चुके मनधीर सिंह मान, पूर्व पार्षद जगन डागर, डालचंद डागर, महाचंद डागर, चेतराम डागर आदि ने जोरदर स्वागत किया और लड्डुओं से तोला। इसी प्रकार गांव सारन की सरदारी प्रधान गिर्राज ङ्क्षसह नैन, प्रेेम शर्मा, रतनलाल बेनीवाल, रमेश गौतम, सुरेश नैन, उदय शर्मा, राजा भाई, ओमप्रकाश गुलिया, जयप्रकाश गुलिया, सत्यदेव नैन आदि ने जोरदार स्वागत किया और नोटों की माला डाली। जगह-जगह हुए जोरदार स्वागत और लोगों के समर्थन के बाद नीरज शर्मा की जीत सुनिश्चित मानी जा रही है।
विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों को सम्बोधित करते हुए नीरज शर्मा ने कहा कि पंडित शिवचरण लाल शर्मा के सत्ता वाले पांच सालों और पिछले पांच सालों की तुलना आप लोग कर लो, इस क्षेत्र का विकास केवल टीम पंडित ही कर सकती है। उन्होंने कहा कि आज गांवों की हालत इतनी खराब हो गई है कि एक बार फिर से लोगों ने शहरों में जाकर रहना शुरु कर दिया है, जबकी पंडित शिव चरण लाल शर्मा ने गांवो व कच्ची कालोनियों में लोगों को सेक्टरों वाली सुविधा उपलब्ध कराई थी। आलम उस समय यह था कि कोई अपने पैतृक निवास को छोडना नहीं चाहता था। उन्होंंने कहा कि पंडित शिव चरण लाल के शासन में शायद ही कोई क्षेत्र ऐसा बचा हो, जहां पर युवाओं को रोजगार नहीं मिला, आज यह सत्ताधारी लोग कहते हैं कि वह रोजगार में पारदर्शिता बरतते हैं। पारदर्शिता तो जब बरतेंगें, जब रोजगार होगा, उन्होंने चुनावी जनसमभा में कहा कि कोई भी आदमी जिसको इस सरकार में नौकरी मिला हो अपना हाथ खडा कर उनको बता दे, तो वह मान जाएंगें कि वर्तमान सरकार में नौकरी मिली हैं। नीरज का आरोप था कि इस सरकार ने बेरोजगारी बढाने का काम किया है, लेकिन उनको पता है कि जब तक मेरे युवा साथी के पास काम नहीं होगा वह उन्नति नहीं कर सकता। इस कारण वह हर युवा को रोजगार का प्रयास करेंगें। नीरज शर्मा ने लोगों से पूछा कि जब आप रोजाना कपडे बदल कर अपने घर से निकलते हो तो आपको लोग पहचान लेते हैं या नहीं कि यह फलां जा रहा है, लेकिन अब आपको पांच साल तक दुख-तकलीफ, गंदगी भरी नाली, सीवर के पानी से भरी सडकें, गंदगी के ढेर, रात को अंधेरा गुप जैसे वातावरण देने वाले आपके नेता नए रंग के झंडे लेकर आपके बीच आ रहे हैं। यह समझ रहे हैं कि आप उनको नहीं पहचानोगे पर क्या आप उनको नहीं पहचानोगे कि यह नए रंग में रंगे वही नेता हैं, जिन्होंने आपका जीवन पिछले पांच सालों में नरकीय बना दिया है।
नीरज शर्मा ने कहा कि हम आपके बीच में जन्म से रह रहे हैं तथा आपका बच्चा बनकर आपकी सेवा करूंगा। मैं केवल आपको इतना विश्वास दिलाना चाहता हूं, कि मैं नेता नहीं हुं आपका अपना बच्चा हुं और आप मुझे अपनी सेवा का मौका दें। हाथ के निशान वाला बटन दबाएं और मेेरे हाथ मजबूत करें। इस मौके पर उनके साथ मंसूर अली, इरशाद हाजी, शहजाद खान, बदलू खान, जाहिद खान, सत्तार खान, नूर मोहम्मद, जमील खान, समसू खान, वाद हुसैन, नसरूद्दीन, आदि मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: