फरीदाबाद,15 अक्टूबर। एनआईटी 86 विधानसभा से हाथ के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ रहे क्षेत्र के स्थाई निवासी युवा उम्मीदवार नीरज शर्मा ने कहा है कि उनको पता है कि सरकारों मे कैसे काम कराया जाता है, इस कारण आप केवल हाथ वाला बटन दबा कर मुझे चंडीगढ भेजो उसके बाद आपकी समस्याओं को दूर करना मेरी जिम्मेवारी है। उन्होंने लोगों को बताया कि पंडित शिव चरण लाल शर्मा के मंत्रित्व काल में उनको पांच साल चंडीगढ में पंडित जी के साथ रहने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था और पंडित जी मुझे उसी समय यह सिखा गए थे कि कैसे सरकार से काम लिया जाता है और लोगों की सेवा की जाती है। इस कारण मैं आपको विश्वास दिलाता हुं कि मैं पिछले पांच साल जैसा विधायक नहीं बल्कि पंडित शिव चरण शर्मा के दिखाए रास्ते पर चलने वाला विधायक बनूंगा जिसका काम केवल लोगों की समस्याओं का निपटारा होगा नीरज शर्मा आज अपने एनआईटी 86 विधानसभा क्षेत्र के गांव धौज, आलमपुर, सिरोही, मोहब्ताबा, टीकरी खेड़ा, फतेहपुर तगा में आयोजित सभाओं को सम्बोधित कर रहे थे। इस दौरान लोगों ने नीरज शर्मा को हाथों हाथ लिया और विश्वास दिलाया कि गत विधानसभा चुनावों में उनसे जो गलती हो गई थी वह इस बार नहीं होगी
। स्थानीय लोगों का कहना था कि उनके क्षेत्र में जो काम पंडित शिव चरण लाल शर्मा करा गए थे वही हुए हैं, उसके बाद एक ईंट नहीं लगी, यही कारण है कि अब नेता कितने रंग व रुप बदल कर उनके बीच में आज जाएं लेकिन वह अपनो वोट पंडित शिवचरण लाल शर्मा के नाम पर हाथ के निशान वाले नीरज शर्मा को ही देगें। इस मौके पर नीरज शर्मा ने कहा कि पहले जो लोग चश्मा के नाम पर वोट मांग रहे थे आज वही लोग कमल व मोदी के नाम पर आप से वोट मांगने आएंगें, उनसे कहना कि मोदी की वोट पांच महीने पहले हमने मोदी को दे दी अब प्रदेश में हाथ वालों की सरकार बनने वाली है इस कारण इस बार विधानसभा चुनाव में हाथ का ही बटन दबेगा।
नीरज शर्मा ने साफ किया कि आप सभी लोग जानते हैं कि पिछले पांच सालों में आपको समस्याओं के अतिरिक्त कुछ नहीं मिला, जिस एनआईटी विधानसभा क्षेत्र को पंडित शिव चरण लाल ने प्रदेश का सबसे वेहतर विधानसभा क्षेत्र बनाया था, वहां के लोग आज नरकीय जीवन जी रहे हैं, उन्होंने कहा कि असल में जो लोग यहां पर स्थाई रुप से रहते नहीं उनको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता की जनता किस हाल में है, लेकिन वह यहां पर स्थाई रुप से रहते हैं इस कारण यहां की समस्याओं को भी समझते हैं, नीरज शर्मा नेकहा कि वह आज वायदे करने नहीं आए हैं केवल आशीर्वाद लेने आए हैं, क्योंकि मुझे पता है कि एनआईटी 86 की जनता के आशीर्वाद में वह ताकत है कि वह सबकुछ बदल सकती है और इसी आशीर्वाद के बल पर वह इस क्षेत्र की दशा बदलेंगें। इस मौके पर उनके साथ बसरूदीन, ईसा, आयत खान, हसन, इसाक हाजी, शमशीद खान, मजलिस खान, जाहिद खान, सत्तार, समसू, जमीन खान, अहमद हुसैन, बसरू, शहजाद, कमरू सरपंच, इसलाम खान, हाजी गुलामदीन आदि ने जोरदार स्वागत किया।
Post A Comment:
0 comments: