फरीदाबाद: एनआईटी फरीदाबाद में आज शाम हजारों लोग जश्न मना रहा है। कांग्रेस को पूरे लोकसभा क्षेत्र में एक सीट जो मिली है वो नीरज शर्मा को मिली है। नीरज शर्मा ने न कोई रैली न कोई रोड शो न किसी स्टार प्रचारक को बुलाया। उन्होंने कठिन परिश्रम किया और उनके साथियों और समर्थकों ने उनका साथ दिया। आज एक वक्त ऐसा भी आया जब नीरज शर्मा फफक पर रो पड़े।
जीत की खबर सुनकर वो खुद को रोक नहीं पाए शायद उन्हें अपने स्वर्गीय पिता पूर्व मंत्री पंडित शिव चरण लाल शर्मा की याद आ गई थी। इन चुनावों में उन्हें बहुत देखना पड़ा। उन्हें और उनके भाई मुनेश शर्मा को धमकाया भी गया था। मतदान के दिन मुनेश शर्मा से गलत व्योहार किया गया था। कुछ बातें बताने लायक कम से कम इस समय नहीं हैं। जैसी करनी वैसी भरनी, ऊपर वाला सब देख रहा है।
Post A Comment:
0 comments: