फरीदाबाद: शहर के कुछ युवाओं ने इस बार पहली बार चुनाव लड़ा और जमकर पसीना बहाया और माना जा रहा है इनमे से कइयों को सफलता भी मिल सकती है। बड़खल से विजय प्रताप सिंह ने कांग्रेस की टिकट से पहली बार चुनाव लड़ा तो एनआईटी ने नीरज शर्मा का भी पहला ही चुनाव था। पृथला से सोहनपाल सिंह ने भाजपा की टिकट पर पहली बार चुनाव लड़ा तो बल्लबगढ़ से दीपक चौधरी ने भी अपना पहला विधानसभा चुनाव आजाद उम्मीदवार के रूप में लड़ा और चुनावों के बाद अब इन युवाओं के जमकर चर्चे हो रहे हैं।
एनआईटी से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने वाले नीरज शर्मा ने अपने पहले चुनाव में किसी स्टार प्रचारक का सहयोग नहीं लिया। चुनाव के पहले उन्होंने एक टीम बनाई जिसे टीम पंडित जी कहा जाता है। इस टीम में सभी वर्गों के लोगों को शामिल किया गया और टीम का मार्गदर्शन तीनों भाई कर रहे थे। मुकेश शर्मा, मुनेश शर्मा और नीरज शर्मा के साथ साथ इन सबके पुत्रों ने भी खूब पसीना बहाया। चुनाव परिणाम 24 को आएंगे लेकिन चर्चाएं हैं कि नीरज शर्मा चुनाव जीत सकते हैं। कल शाम नीरज शर्मा ने अपने सभी समर्थकों का आभार जताया और कहा कि आप सबने मेरे लिए खूब पसीना बहाया जिसके लिए हमारा पूरा परिवार आपका आभारी है।
Post A Comment:
0 comments: