फरीदाबाद: 2014 के विधानसभा चुनाव में अंतिम पांच दिनों में टीम पंडित जी कमजोर पड़ गई थी जिस कारण शिव चरण लाल की लगभग 2900 वोटों से हुई थी। इस बार अचानक नीरज शर्मा के पक्ष में माहौल बना है। इसी तरह का माहौल 21 तारिख तक जारी रहा तो एनआईटी में बदलाव संभव है। एनआईटी की कई कालोनियों में अब पंडित-पंडित होने लगा है। जो नीरज शर्मा को जानते भी नहीं हैं वो भी पंडित-पंडित कर रहे हैं। एनआईटी में ऐसा लग रहा है जैसे नीरज शर्मा नहीं उनके पिता शिव चरण लाल शर्मा चुनाव लड़ रहे हैं। आपको बता दें कि पिछले साल पूर्व मंत्री शिव चरण लाल शर्मा का निधन हुआ था लेकिन अब भी एनआईटी के लोग उन्हें भूल नहीं पाए हैं। उनके तीन पुत्र मुकेश शर्मा, मुनेश शर्मा और नीरज शर्मा ने अब एनआईटी का मोर्चा संभाल लिया है। इस बार नीरज शर्मा को कांग्रेस की टिकट मिली है।
तीनो भाई इसी तरह से बैटिंग करते रहे तो राह आसान हो जाएगी। भाजपा की टिकट वितरण के बाद ये माहौल बना जो अब बढ़ता जा रहा है। कल सीएम की रैली में क्षेत्र के कई भाजपा कार्यकर्त्ता नदारद थे जिसे देख लगता है कि क्षेत्र के अधिकतर भाजपा कार्यकर्ता नगेंद्र भड़ाना की उम्मीदवारी से खुश नहीं हैं और टिकट वितरण के बाद लगभग 500 कार्यकर्ताओं के स्तीफा देने की बात भी सामने आई थी। सट्टा बाजार भी अब नीरज शर्मा पर ही दांव लगा रहा है। क्षेत्र के निवर्तमान विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी नगेन्द्र का वोटबैंक अब खिसकता दिख रहा है। क्षेत्र में पूर्वांचल के मतदाता भी अब पंडित-पंडित करने लगे हैं। हाल में वार्ड 9 पार्षद महेंद्र सरपंच का एक वीडियो वाइरल हुआ जिसके बाद पूर्वांचल के लोगों का भड़ाना से मोहभंग होने लगा है।
Post A Comment:
0 comments: