Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

स्व0 पं0 शिव चरण शर्मा ने NIT-86 का विकास किया, नगेंद्र भड़ाना ने विनाश- नीरज शर्मा

Neeraj-Sharma-NIT-Faridabad-news
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद, 7 अक्तूबर। रविवार का दिन इतिहास के पन्नों में उस समय दर्ज हो गया, जब एनआईटी 86 विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार नीरज शर्मा वार्ड 1, राजीव कॉलोनी में प्रचार करने पहुंचे, तो वह यह देखकर दंग रह गए कि यहां के लगभग 25 हजार से भी ज्यादा निवासी पलक पावड़ा बिछाए उनका इंतजार कर रहे थे। यह देख सभी दंग रह गए कि यहां यह चुनावी कार्यक्रम 36 बिरादरियों की महासभा में तब्दील हो गया। सैंकड़ों की तादाद में छोटे-बड़े नेता स्टेज पर मौजूद थे, जिससे स्टेज भी छोटा पड़ गया और आयोजकों को स्टेज पर चढऩे वालों को शांत कराना पड़ा। मैरिज गार्डन में आयोजित इस कार्यक्रम में पांव रखने की जगह नहीं थी और हर तरफ एक ही नारा ‘नीरज तुम आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं’ ‘अबका विधायक नीरज प्यारा, सबसे न्यारा’ गूंज रहा था। महासभा में सभी वर्ग और सभी जाति के वक्ताओं ने जोश भरे अंदाज में अपने मन की भड़ास निकालते हुए कहा कि पिछले 5 वर्षों से वह खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। कारण एक ही है कि यहां विकास के नाम पर सिर्फ विनाश ही हुआ है। 

वक्ताओं ने यह भी कहा कि जब एनआईटी 86 विधानसभा से पूर्व मंत्री स्व0 पं0 शिवचरणलाल शर्मा विधायक थे, तब यहां विकास की झड़ी लगी। उनके 2014 में हारने के उपरांत राजीव कॉलोनी का हजारों की आबादी वाला यह क्षेत्र विकास विहीन हो गया है। वक्ताओं ने कहा कि वह आने वाले समय में कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा को भारी मतों से जिताकर विधानसभा में भेजेंगे, ताकि वह अपने पिताश्री पं. शिवचरणलाल शर्मा के पदचिन्हों पर चलते हुए क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करा सकें। अपने सम्बोधन में कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने कहा कि राजनीति उन्होंने अपने पिता से सीखी है और वह आज जनसमूह के समक्ष एक ही शपथ लेते हैं कि जो पगड़ी उन्होंने पहनाई है, उसके सम्मान को वह कम नहीं होने देंगे। क्षेत्र में वर्ष 2009 की भांति फिर से विकास तो कराएंगे ही साथ ही साथ युवाओं को रोजगार भी मुहैया कराएंगे। 
 नीरज शर्मा ने कहा कि मेरी लड़ाई विकास विहीन नगेन्द्र भडाना से नहीं, मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर से है। क्योंकि फरीदाबाद में सभी जगह कांग्रेस प्रत्याशी भारी मतों से चुनाव जीतेंगे और फिर एक बार प्रदेश की कमान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के हाथों में होगी। नीरज शर्मा ने कहा कि जनता का उमड़ा सैलाब यह संकेत दे रहा है कि आने वाला समय बहुत अच्छा है, जनता बदलाव चाहती है। इसी के चलते इतनी भारी संख्या में यहां बूढे, बच्चे और जवान इक_ा हुए हैं। इस महासभा को निगम के पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर मुकेश शर्मा एवं समाजसेवी मुनेश शर्मा ने भी सम्बोधित किया। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: