Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

BSP प्रभारी के समर्थन से NIT-86 में और मजबूत हुआ नीरज शर्मा का हाथ, दोगुणा हुई ताकत 

Neeraj-Sharma-NIT-86-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद, 12 अक्तूबर। एनआईटी 86 विधानसभा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा की ताकत शनिवार को उस समय दोगुणी हो गई। जब सैक्टर-55 मंे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जगन डागर ने महारैली का आयोजन किया। इस महारैली मंे हजारों लोगों की भीड़ ‘नीरज तुम आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं’ ‘बाबा शिवचरणलाल शर्मा अमर रहे; के नारे लगाते हुए कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा को लेबर चैक से खुली जिप्सी मंे जनसभा स्थल तक ढोल-नगाड़ों के साथ लेकर पहुंचे। इस महारैली को सम्बोधित करते हुए कांग्रेसी नेता जगन डागर ने कहा कि पूर्व मंत्री स्व. शिवचरणलाल शर्मा मजदूर से मंत्री बनंे। सही मायने मंे वह मंत्री होते हुए भी आम जनता से इस कदर जुड़े हुए थे कि हर किसी का दुःख दर्द अपना समझते थे। जगन डागर ने कहा कि यहां से भाजपा प्रत्याशी नगेन्द्र भडाना तो पहले ही हार चुके हैं। 75 पार की बात करने वाली भाजपा को भी इस बार जमुना पार भेजकर उनको सच का आइना दिखाएंगे। डागर ने कहा कि एनआईटी 86 मंे जो विकास कार्य पूर्व मंत्री शिवचरणलाल शर्मा ने किए थे, उन्हीं के सुपुत्र नीरज शर्मा को जिताकर क्षेत्र की जनता हरियाणा विधानसभा मंे भेजेगी। जगन डागर ने कहा कि वर्तमान मंे झूठ, लूट एवं दादागिरी की सरकार है, जिससे हर कोई त्रस्त है। उन्हांेने मिसाल देते हुए कहा कि हरियाणा सरकार के कारिंदे 20 हजार की मोटरसाइकिल का 27 हजार रुपए चालान काटते हैं। बहु-बेटियों की इज्जत सुरक्षित नहीं है। हर रोज चैन स्नैचिंग जैसी वारदतांे तो हो ही रही है साथ ही साथ अपहरण व हत्याओं का दौर जारी है, जिससे आम जनमानस दुखी है और वह भाजपा को उखाड़ फेंकने का मन बना चुका है। इसी महासभा मंे गौंछी से आए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डालचंद डागर ने कहा कि भाजपा सरकार और स्थानीय विधायक ने जनता को ठगा है। भाजपा विधायक के समर्थक जमीनांे पर कब्जा करते रहे, यहां तक कि गोलियां चलवाई और आज वह सजा काट रहे हैं। 

महासभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने कहा कि जनता की सेवा उनके खून मंे है और राजनीति करना उन्हांेने अपने पिता स्व. शिवचरणलाल शर्मा जी से सीखा है। एनआईटी 86 विधानसभा क्षेत्र मंे जो पीने के पानी की टंकियां उनके पिताश्री ने बनाई थी, उन्हीं टंकियों से मीठा पानी देना उनकी प्रमुखता रहेगी। नीरज शर्मा ने कहा कि उनके पिता जी ने समूचे क्षेत्र का चहुंमुखी विकास किया और आज भी जनता उन्हें विकास पुरुष के रुप मंे याद करती है। नीरज शर्मा ने कहा कि एनआईटी 86 विधानसभा का खोया गौरव फिर से लौटाएंगे। महासभा ने कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा, जगन डागर, ऋषि चैधरी, राजेश आर्य, नरेन्द्र कुमार, सत्यनारायण, आर के शर्मा, के डी शर्मा, जे डी कौशिक, प्रवीण शर्मा, अब्बास खान, पारस कौशिक, सतेन्द्र डागर, राजकुमार पांचाल, नितिन शर्मा, डालचंद डागा, देवेन्द्र वकील, प्रदीप शर्मा, कन्हैयालाल, पंकज तिवारी, सुमेशचंद सहित सैंकड़ों अन्य लोगों ने चांदी का मुकुट बनाकर फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया।  
....................................................................................................................................

बसपा प्रभारी ने दिया नीरज शर्मा को समर्थन
फरीदाबाद: एनआईटी 86 विधानसभा से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे पूर्व मंत्री शिवचरण लाल शर्मा के सुपुत्र नीरज शर्मा की शक्ति उस समय दोगुणा हो गई, जब जिला बसपा के प्रभारी रतनपाल चैहान अपने सैंकड़ों समर्थकांे के साथ कांग्रेस मंे शामिल हो गए। रतनपाल चैहान ने कहा कि बसपा गुजरे जमान की बात बनकर रह गई है, वर्तमान मंे कांग्रेस पार्टी ही जिला एवं देश का भला कर सकेगी। उन्हांेने कहा कि नीरज शर्मा से मेरा परिवारिक रिश्ता है और हमेशा मेरी नजदीकी रही है, मान सम्मान मिला है, इसलिए वापसी पर मुझे बड़ी खुशी हो रही है। बसपा छोड़ कांग्रेस मंे शामिल होने पर पूर्व वरिष्ठ महापौर मुकेश शर्मा ने कहा कि रतनपाल चैहान व उनके साथ कांग्रेस मंे शामिल हुए सैॅंकड़ों कार्यकर्ता हमारे परिवार का हिस्सा हैं। बसपा छोड़ कांग्रेस मंे शामिल होने वालों मंे विरेन्द्र कुमार वर्मा, राजू चैरसिया, राजपाल सिंह, रघुबीर सिंह, प्रेम सिंह, मुकेश चैहान, रविन्द्र चैहान, पंकज गुप्ता, हरेन्द्र स्वामी व इन्द्रजीत गौतम ने हाथ के निशान मंे आस्था जताते हुए कहा कि वह कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा को भारी मतांे से विजयी बनाकर चंडीगढ़ भिजवाएंगे, ताकि एनआईटी विधानसभा क्षेत्र मंे अधूरे पड़े विकास कार्यों को पूरा करवाया जा सके।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: