चंडीगढ़: हाल में कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की थी लेकिन अब लिस्ट में बदलाव किया गया है। कांग्रेसी नेता नवजोत सिंह सिद्धू का नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट से निकाल लिया गया है। सूत्रों की मानें तो ऐसा हरियाणा के कुछ कांग्रेसी नेताओं ने इसलिए करवाया है कि सिद्धू लोकसभा चुनावों में जहां भी प्रचार करने गए थे वहाँ लगभग हर जगह कांग्रेस हार गई और कई जगहों पर तीसरे-चौथे स्थान पर रही तो कई जगहों पर कांग्रेस के उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई।
माना जा रहा है कि सिद्धू का पाकिस्तानी प्रेम भी कांग्रेस की फजीहत करवा रहा था और हरियाणा कांग्रेस को लगता है कि सिद्धू का पाकिस्तानी प्रेम हरियाणा कांग्रेस को नुक्सान पहुंचा सकता है। यहाँ तक कि लोकसभा चुनावों में रोहतक में सिद्धू की जनसभा में पाकिस्तान विरोधी नारे और सिद्धू पर एक महिला द्वारा चप्पल फेंका गया था। कांग्रेस के सूत्रों से पता चला है कि रोहतक लोकसभा सीट पर नुकसान सिद्धू की वजह से हुआ था और दीपेंद्र हुड्डा मामूली मतों से हार गए थे इसलिए कांग्रेस सिद्धू को उतार कर किसी प्रत्याशी को दीपेंद्र हुड्डा नहीं बनाना चाहती। आपको बता दें कि अटल के निधन के तुरंत बाद जब सिद्धू पाकिस्तान गए और वहां के आर्मी चीफ़ से गले मिले उसके बाद से ही सिद्धू को सोशल मीडिया पर 90 फीसदी लोग खलनायक की तरह मानते हैं।
Post A Comment:
0 comments: