चंडीगढ़: विधानसभा चुनावों के लिए टिकट वितरण के बाद लगभग एक दर्जन सीटों पर भाजपा के बागी नेताओं ने आजाद उम्मीदवार के रूप में परचा भरा है जो अपनी ही पार्टी के उम्मीदवारों को नुक्सान पहुंचाते दिख रहे हैं ऐसे में भाजपा अब एक बड़ा अभियान चला रही है। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि आजाद उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करने वाले नेताओं का दर्द समझता हूँ और प्रयास रहेगा कि समय रहते उन्हें मना लिया जाये। ऐसे नेताओं और अन्य नाराज कार्यकर्ताओं को मानाने का एक अभियान चलाया गया है जो नामांकन वापसी के आखिर दिन तक चलेगा। तोमर शनिवार को प्रदेश भाजपा मीडिया सेंटर में बात कर रहे थे।
शनिवार को महेंद्रगढ़ से पूर्व विधायक राधेश्याम शर्मा, सोनीपत से पूर्व विधायक अनिल ठक्कर व महेंद्रगढ़ कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा ने भाजपा का दामन थामा लिया। 2005 में नारनौल से आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव जीतने वाले पूर्व विधायक व कांग्रेसी नेता राधेश्याम शर्मा ने कहा कि भाजपा के सकारात्मक कार्यों के कारण पार्टी के पक्ष में हंै। सोनीपत के पूर्व विधायक अनिल टक्कर ने कांग्रेस पर टिकटें बेचने का आरोप लगाते हुए कहा कि आज केवल भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो देश और प्रदेश को विकास के रास्ते पर ले जा सकती है।
Post A Comment:
0 comments: