Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

कार्यकर्ताओं के सामने काफी दिनों बाद हँसते दिखे पृथला के नयनपाल

Nainpal-Rawat-Prithla-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद, 22 अक्टूबर। पृथला विधानसभा क्षेत्र के पंचायती उम्मीदवार नयनपाल रावत ने आज चंदावली स्थित कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कर अपनी चुनावी थकान को दूर किया। इस दौरान उन्होंने चुनाव के दौरान अपने अनुभवों को कार्यकर्ताओं के साथ सांझा किया और चुनाव में उनकी मेहनत व लग्र के लिए उनकी पीठ थपथपाई। वहीं श्री रावत ने फरीदाबाद जिले में सबसे ज्यादा वोटिंग करने के मामले में पृथला क्षेत्र की जनता का आभार जताते हुए कहा कि जहां शहरी क्षेत्रों के मतदाताओं ने मतदान के प्रति रुचि नहीं दिखाई वहीं पृथला क्षेत्र की जनता ने रिकार्ड स्तर पर मतदान करके नया कीर्तिमान रचने का काम किया है। 

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता के आर्शीवाद से वह इस चुनावी रण में भारी मतों से विजयी हासिल करेंगे क्योंकि जिस प्रकार क्षेत्र के युवा, बुजुर्गाे व महिलाओं ने घरों से निकलकर वोट को महत्व दिया है, उससे यह साबित है कि जनता ने उन्हें भरपूर प्यार दिया है और अपना जनादेश भी सुना दिया है। नयनपाल रावत ने कहा कि पृथला क्षेत्र की जनता इस बार इतिहास रचते हुए उन्हें भारी मतों से विजयी बनाकर चंडीगढ़ भेजने का निर्णय सुना चुकी है, बस इंतजार है तो 24 अक्टूबर का, जब ईवीएम मशीनें खुलेंगी और जनता का आदेश सामने आ जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत के लिए उनकी हौंसला अफजाई करते हुए उनका धन्यवाद किया। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: