फरीदाबाद, 07 अक्टूबर: फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी व अतिरिक्त उपायुक्त धर्मेंद्र ने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव में नामांकन वापस लेने के अंतिम दिन एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया। इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 18 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिन्हें चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि बसपा प्रत्याशी करामत अली को हाथी, इनेलो प्रत्याशी जगजीत पन्नू को चश्मा, भाजपा प्रत्याशी नगेंद्र भड़ाना को कमल का फूल, कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा को हाथ, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माक्र्सवादी)प्रत्याशी विरेंद्र सिंह को हथौड़ा-हसिया और सितारा, जय महाभारत पार्टी प्रत्याशी जयप्रकाश को टेलिविजन, जननायक जनता पार्टी प्रत्याशी तेजपाल को चाबी, आपकी अपनी अधिकार पार्टी प्रत्याशी देशराज सिंह राणाा को गैस सिलेंडर, अखिल भारत हिन्दू महासभा पार्टी प्रत्याशी मनोज शर्मा को हेलीकाप्टर, समाजवादी पार्टी प्रत्याशी रविंद्र गुप्ता को साइकिल, लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी प्रत्याशी रामप्रताप गौड़ को आटो-रिक्शा, आम आदमी पार्टी प्रत्याशी संतोष कुमार को झाड़ू, निर्दलीय प्रत्याशी चंद्र भाटिया को प्रैसर-कूकर, जितेंद्र कुमार को ब्रुश, दिनेश राय को टेलिफोन, नानकचंद तालान को एयर कंडीशनर, प्रदीप राणा को ट्रक तथा हरिराम को ट्रैक्टर का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।
तस्वीर कांग्रेस के प्रत्याशी नीरज शर्मा
Post A Comment:
0 comments: