फरीदाबाद: पापा जब चुनावी युद्ध के मैदान में हों तो पुत्र घर में चैन से कैसे बैठ सकता है। विधानसभा चुनाव तारिख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है वैसे अब प्रत्याशियों का का पूरा परिवार चुनावी मैदान में दिखने लगा है। एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के प्रत्याशी नीरज शर्मा के लिए जहां उनके भाई मुकेश शर्मा, मुनेश शर्मा ने पूरी ताकत झोंक दी है वहीं कल नीरज शर्मा के पुत्र निशांत शर्मा ने भी अपने पिता को जिताने के लिए ताबड़तोड़ प्रचार किया। उनके साथ क्षेत्र के युवाओं की टोली चल रही है और क्षेत्र की हर गली मोहल्ले में पहुँच रहे हैं। बड़े बुजुर्गों से अपील कर रहे हैं कि इस बार उनके पिता नीरज शर्मा का साथ दें।
निशांत शर्मा डबुआ कालोनी पहुंचे शर्मा ने कहा कि मैं अपने दादा स्वर्गीय शिव चरण लाल शर्मा द्वारा कराये गए विकास कार्यों को जनता तक पहुंचा अपने पिता श्री नीरज शर्मा के लिए वो मांग रहा हूँ। उन्होंने कहा कि मुझे उस समय बहुत खुशी मिलती है जब मैं जहां भी जाता हूँ लोग दादा जी के बारे में ही बात करते दिखते हैं और लोग खुद उनके कराये गए विकास कार्यों का गुणगान गाते हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से हमें चौतरफा समर्थन मिल रहा है उसे देख लगता है कि एनआईटी की जनता इस बार उनके पिता जी को ही जिताएगी।
इस मौके पर युवा समाजसेवी रितेश अरोड़ा ने कहा कि एनआईटी में पंडित लहर है और इस बार नीरज शर्मा भारी मतों से जीतेंगे।
Post A Comment:
0 comments: