फरीदाबाद: एनआईटी फरीदाबाद में भी वही हाल भाजपा का है जो हरियाणा के लगभग 80 विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों का है। यहाँ भी मोदी लहर का ही भरोषा है। क्षेत्र के अधिकतर भाजपा कार्यकर्ताओं के कदम भटक गए हैं। सैकड़ों कार्यकर्ता टिकट वितरण के बाद स्तीफा तक भेज चुके हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं की नाराजगी का फायदा कांग्रेस के उम्मीदवार नीरज शर्मा और आजाद मैदान में उतरे पूर्व विधायक चन्दर भाटिया को मिलते दिख रहा है। दोनों नेताओं की जनसभाओं में भारी भीड़ हो रही है और लोगों का कहना है कि अब मुकाबला नीरज शर्मा और चन्दर भाटिया में है। आज पीएम मोदी फरीदाबाद आ रहे हैं और माना जा रहा है कि कई भाजपा प्रत्याशियों को संजीवनी बूटी मिलेगी।
एनआईटी में चन्दर भाटिया सैकड़ों लोगों के साथ कूकर लेकर घूम रहे हैं क्यू कि उनका चुनाव चिन्ह प्रेशर कूकर है। कल संजय कालोनी में उनकी पदयात्रा में काफी भीड़ दिखी जिसे देख लग रहा है कि भाजपा की खिचड़ी कहीं कूकर में जल न जाये क्यू कि भाजपा के तमाम पुराने कार्यकर्ता उनके साथ दिख रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी भड़ाना को लोगों के विरोध का भी शिकार होना पड़ रहा है क्यू कि 250 करोड़ रूपये का विकास एनआईटी में नहीं दिख रहा है। इन्ही सब बातों का नीरज और चन्दर को फायदा मिल रहा है।
Post A Comment:
0 comments: