फरीदाबाद: एनआईटी फरीदाबाद में पंडित लहर चल रही है और पूर्व मंत्री शिव चरण लाल शर्मा के पुत्र नीरज शर्मा को चौतरफा समर्थन मिल रहा है। इस कड़ी में आज वार्ड नंबर एक में उन्हें वैष्णव समाज का समर्थन मिला और सभी ने एक सुर में कहा कि इस बार नीरज शर्मा को भारी मतों से जिताएंगे। इस मौके पर समाज के डाक्टर राजेंदर वैष्णव
जगवीर वैष्णव
किरपाल वैष्णव
छगन वैष्णव
गोवेर्धन वैष्णव
खेमचंद वैष्णव
किर्शन वैष्णव
परमा वैष्णव
शुकपाल वैष्णव
डब्बू वैष्णव
संदीप वैष्णव
गजेंदेर वैष्णव
दयाराम वैष्णव
विश्राम वैष्णव
गिरधारी वैष्णव
हरीचंद वैष्णव आदि मौजूद थे। मौके पर मौजूद मुनेश शर्मा ने समाज के सभी लोगों का आभार जताया और कहा कि आप सबके साथ से एनआईटी क्षेत्र में फिर विकास की गंगा बहेगी।
Post A Comment:
0 comments: