Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

NIT-86 की हालत देख भड़के त्यागी, कहा 5 साल तक उसने रुलाया, अब हम उसे रुलायेंगे 

NIT-86-Faridaabad-news
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद: विधानसभा चुनावों के लिए अब युद्ध स्तर पर प्रचार के साथ जोड़तोड़ अभियान भी प्रत्याशियों के द्वारा चल रहा है। ये अभियान कुछ प्रत्याशी मध्य रात्रि तक चलाते हैं। जातिवाद का जिन्न भी अब बोतल से निकल आया है और कसमे खिलाई जा रहीं हैं कि अपने समुदाय के ही लोगों को वोट दें। अनपढ़ मतदाता भटक भी जाएंगे लेकिन शिक्षित युवा न लोकसभा चुनावों में भटके थे न ही इस चुनाव में भटकते दिख रहे हैं। जातिवाद का भूत कुछ बड़े नेताओं पर भी हावी है और फरीदाबाद के एक बड़ी चर्चा ये है कि खट्टर का एक प्रत्याशी अपने लिए भाजपा का वोट मांग रहा है और खुद वोट कांग्रेस को देगा , खुद ही नहीं उस प्रत्याशी के परिजन भी पंजे पर मुहर लगाएंगे। ऐसी अफवाह है। पांच साल में समय बहुत बदल गया है। अब फरीदाबाद में किसी समस्या के लिए लोग सड़कों पर धरना प्रदर्शन करते नहीं दिखते।

अब कोई ऐसा करता है तो उस पर संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाता है। यही कारण है कि लोग धरना प्रदर्शन नहीं करते और अपनी समस्याओं को सोशल मीडिया के माध्यम से अधिकारियों और नेताओं तक पहुंचाते हैं। कई राज्यों में ऐसी सरकारें हैं जो फटाफट ऐक्शन भी लेती है लेकिन हरियाणा सरकार के अधिकारी सिर्फ कागजों पर ऐक्शन लेते हैं। जिस कारण नरक में रहने वाले नरक में ही रहते हैं और नेता विकास की गंगा यमुना बहाने का खोखला वादा करते हैं और कुछ चुनाव भी जीत जाते हैं और सड़कों पर गंगा -  यमुना के नाम पर सीवर का पानी भरा रहता है और सबसे ज्यादा एनआईटी विधानसभा क्षेत्र का बुरा हाल है। खुद को नरकीय कहने वाले अधिकतर लोग यहीं निवास करते हैं। स्थानीय निवासी बिजेंद्र त्यागी ने एनआईटी क्षेत्र के कई वीडियो अपने फेसबुक पर पोस्ट किया है। त्यागी ने लिखा है कि यह 27फुट रोड डबुआ कालोनी NIT86 फरीदाबाद है इस रोड ने पूरे पांच साल जनता को रुलाया अब जनता की बारी है रुलाने की त्यागी ने डबुआ के स्कूल का एक वीडियो पोस्ट किया है देखें
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: