नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने वाले 1846 उम्मीदवारों में से किसी ने भी थोड़ी लापरवाही की तो चंडीगढ़ जाने के बजाय वो जेल जा सकते हैं। राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) की चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों पर कड़ी नजर है और अगर कोई पार्टी या पार्टी का प्रत्याशी चुनाव सामग्री में प्लास्टिक का प्रयोग करते हैं या कार्यक्रम स्थल पर कचरा छोड़ते हैं तो उन पर तुरंत कार्यवाही की जाएगी। एनजीटी के मुताबिक ऐसे लोगों को पांच साल के सजा और एक लाख जुर्माना भी वसूला जाएगा और अगर दुबारा ये गलती की तो 7 साल की सजा होगी।
एनजीटी ने हरियाणा प्रदूषण बोर्ड को पत्र लिखा है और कहा है कि रैली और जनसभा के में प्रत्याशी प्लास्टिक का प्रयोग न करें और रैली स्थल की तुरंत सफाई की जाये और अगर वहाँ कूड़ा कचरा दिखे तो प्रत्याशियों पर तुरंत कार्यवाही की जाये। एनजीटी का कहना है कि हरियाणा में अब प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबन्ध है। इसलिए अब प्रत्याशी खास ध्यान दें।
Post A Comment:
0 comments: