फरीदाबाद: किसी भी मैच को जीतने के लिए एक अच्छी फील्डिंग सजानी पड़ती है ताकि खिलाडियों द्वारा मारे गए चौके छक्के बाउंड्री के बाहर न जा सकें और मैदान में ही गेंद लपक ली जाए। विधानसभा चुनावों में फरीदाबाद के कांग्रेस के उम्मीदवार लखन सिंगला के लिए उनके पुत्र नितिन सिंगला फ़िलहाल ऐसी फील्डिंग सजा रहे हैं जिससे भाजपा के नरेंद्र गुप्ता अब तक कोई चौका छक्का मार सके हैं। अब तक वो सिंगल ही ले रहे हैं और आगे भी नितिन की फील्डिंग ऐसी ही रही तो लखन सिंगला मैच जीत सकते हैं। भाजपा के नरेंद्र गुप्ता ने एक नेता से कुछ कार्यकर्त्ता उधार लिए हैं और वहीं उधार लिए कार्यकर्त्ता उनके लिए बैटिंग बॉलिंग कर रहे हैं जबकि लखन सिंगला के पास अपने खुद के कार्यकर्त्ता हैं।
नितिन सिंगला के पास अनुभव है क्यू कि लखन सिंगला एक बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। अब इस चुनाव में नितिन अपना पूरा अनुभव झोंक रहे हैं। रोजाना लगभग 18 घंटे मेहनत कर रहे हैं और चुनाव की कमान एक तरह से नितिन के हाँथ में है और सामने वाली पार्टी पर भी बराबर निगाह रख रहे है कि उनका अगला कदम क्या होगा। नरेंद्र गुप्ता मोदी भरोसे हैं जबकि लखन को अपनी मेहनत पर भरोषा है। आज दशहरे के बाद कल से चुनाव प्रचार में और तेजी आएगी। पीएम मोदी फरीदाबाद के भाजपा उम्मीदवारों का कितना भला करके जाते हैं ये तो वक्त ही बताएगा। भाजपा पीएम की 14 अक्टूबर की रैली की युद्ध स्तर पर तैयारी में जुट गई है।
Post A Comment:
0 comments: