फरीदाबाद: भाजपा ने फरीदाबाद से नरेंद्र गुप्ता को टिकट दिया है जिसके बाद अब भाजपा में भगदड़ शुरू हो गई है। भाजपा आईटी सेल में काम करने वाले दर्जनों युवाओं ने भाजपा छोड़ दी है और कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। युवाओं का कहना है कि नरेंद्र गुप्ता को प्रत्याशी बनाया गया उन्हें पता तक नहीं है और गुप्ता ने नामांकन भी भर दिया।
युवाओं का कहना है कि पार्टी के अब कार्यकर्ताओं को कोई नहीं पूँछ रहा है इसलिए ऐसी पार्टी में हम नहीं रह सकते और अब हम कांग्रेस के लिए काम करेंगे और लखन कुमार सिंगला को फरीदाबाद से जिताएंगे।
कांग्रेस में शामिल होने वाले युवाओं में जीतेन्द्र, अशोक डाबा, जितेंदर शर्मा, सौरभ ढींगड़ा, राजन गोस्वामी, राहुल गगन, बिंदल, दीपक मंगला, सागर, प्रीतम, मोगली, बाली, प्रिंस, रविंदर, करण, अरोरा, करण कुमार, लक्ष्य, मनमोहन, नविन, अनिकेत, हिमांशु, गगन, बिंदल, राहुल सिंह आदि प्रमुख थे।
Post A Comment:
0 comments: