चंडीगढ़, 25 अक्तूबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने भारतीय जनता पार्टी को फिर से सर्वाधिक विधानसभा क्षेत्रों में जिताने तथा वर्ष 2014 के चुनावों से भी अधिक प्रतिशत वोट देने के लिए हरियाणा की जनता का धन्यवाद किया है।
एक बयान जारी कर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में पिछले पांच वर्षों में भाजपा की वर्तमान सरकार ने हरियाणा की जनता की पूरी कर्मठता से सेवा की। इस कार्य में सभी वर्गों द्वारा भाजपा सरकार को पूरा समर्थन और सहयोग देने के लिए भी उन्होंने हरियाणा की जनता का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही भाजपा एक बार फिर से हरियाणा में सरकार बनाएगी और प्रदेश में एक ईमानदार एवं जवाबदेह सरकार के माध्यम से जनसेवा के कार्य में और भी तेजी लाएगी। उन्होंने कहा कि सबका साथ व सबका विकास के मूलमंत्र पर चलते हुए एक सशक्त एवं समृद्ध हरियाणा बनाने के कार्य को निरंतर आगे बढ़ाया जाएगा।
Post A Comment:
0 comments: