चंडीगढ़: मनोहर लाल हरियाणा में कल इतिहास रचेंगे और गैर कांग्रेसी सरकार के रूप में दूरी बार सीएम पद की शपथ लेने वाले पहले मुख्यमंत्री बनेंगे। अब डेप्युटी सीएम पद का सस्पेंस खत्म हो गया है। जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला ही डेप्युटी सीएम बनेंगे। इसी के साथ मनोहर लाल खट्टर रविवार दोपहर सवा दो बजे सीएम पद की शपथ लेंगे। राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद मनोहर लाल खट्टर ने कहा, 'रविवार को मुख्यमंत्री पद व उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ निश्चित है और मंत्रिमंडल के बाकी सदस्यों की कल जानकारी दी जाएगी।
सीएम ने एक ट्वीट कर ये जानकारी देते हुए लिखा है कि हरियाणा के सभी नागरिकों के आशीर्वाद से कल दीपावली के शुभ अवसर पर दोपहर सवा दो बजे हरियाणा राज भवन में प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करूंगा। जनता ने मुझमें जो विश्वास जताया है उसपर आगे भी खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा।
हरियाणा के सभी नागरिकों के आशीर्वाद से कल दीपावली के शुभ अवसर पर दोपहर सवा दो बजे हरियाणा राज भवन में प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करूंगा। जनता ने मुझमें जो विश्वास जताया है उसपर आगे भी खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा।— Manohar Lal (@mlkhattar) October 26, 2019
Post A Comment:
0 comments: