चंडीगढ़: मनोहर लाल आज दुबारा सीएम पद की शपथ लेंगे। सूत्रों द्वारा जानकारी मिल रही है कि, नई सरकार में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और 6 बार से विधायक अनिल विज, बनवारी लाल, सीमा त्रिखा और जेजेपी के राम कुमार गौतम और ईश्वर सिंह को नई सरकार में मंत्री पद की जिम्मेदारी मिल सकती है। निर्दलीय विधायकों में भी एक दो को मंत्री बनाया जा सकता है।
पिछली सरकार ने स्वास्थ्य मंत्री रहे विज बीजेपी के सबसे वरिष्ठ नेता हैं और अंबाला कैंट से 6 बार विधायक रहे हैं। पिछली बार की खट्टर सरकार में विज स्वास्थय, खेल और युवा मामलों के मंत्री थे। विज के अलावा इस बार विधानसभा चुनाव में जीतने वाले पूर्व हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह का नाम भी मंत्री पद की रेस में आगे माना जा रहा है। अन्य बीजेपी विधायकों में महिपाल ढांडा, घनश्याम शर्राफ, कमल गुप्ता, सुभाष सुधा और दीपक मांगला हैं जिन्हें मंत्री पद मिल सकता है।
तस्वीर इस बार सीमा त्रिखा के लिए जबरजस्त बैटिंग करने वाले प्रेमकृष्ण आर्य उर्फ़ पप्पी सीमा त्रिखा का मुँह मीठा करवाते हुए।
Post A Comment:
0 comments: