चंडीगढ़: मनोहर लाल कल दुबारा सीएम पद की शपथ ले सकते हैं। बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद हरियाणा के खट्टर करीब 2:30 बजे राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य से मिलने जाएंगे। दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी और 6 निर्दलीय विधायकों के समर्थन का पत्र देकर बीजेपी राज्य में फिर से सरकार बनाने का दावा पेश करेगी। इस बीच, केंद्रीय पर्यवेक्षक और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने साफ कर दिया है कि उपमुख्यमंत्री केवल एक होगा।
अब एक बड़ा सस्पेंस जेजेपी के खाते में आई उप-मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर है। सवाल है कि क्या दुष्यंत चौटाला खुद सरकार में शामिल होंगे या फिर कोई चौंकाने वाला फैसला लेंगे। कुछ टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक दुष्यंत अपनी मां और चरखी दादरी की बाढड़ा सीट से विधायक नैना चौटाला को यह कुर्सी सौंप सकते हैं।
Post A Comment:
0 comments: