चंडीगढ़: दीवाली के बाद मनोहर लाल एक बार फिर हरियाणा के सीएम पद की शपथ ले सकते हैं। कल शाम भाजपा संसदीय बोर्ड ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को महाराष्ट्र और हरियाणा में सरकार गठन पर फैसला लेने के लिए अधिकृत किया है। संसदीय बोर्ड में फैसला हुआ कि दोनों ही राज्यों में मुख्यमंत्री नहीं बदले जाएंगे यानी हरियाणा में खट्टर और महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सीएम पद की शपथ ले सकते हैं।
90 सदस्यों वाली हरियाणा विधानसभा में बीजेपी 40 सीटें मिली है। इस तरह वह बहुमत के आंकड़े 46 से 6 सीट पीछे है। बीजेपी इसकी भरपाई निर्दलियों से करने की कोशिश कर रही है। 7 निर्दलीय विधायकों ने जीत हासिल की है। भाजपा इन्हे साथ लेकर आसानी से सरकार बना सकती है। सूत्रों की मानें तो अमित शाह ने इनमे से कई विधायकों से संपर्क साध लिया है।
Post A Comment:
0 comments: