फरीदाबाद, 09 अक्तूबर। तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी ललित नागर ने आज चौरासीपाल के सबसे बड़े गांव तिगांव में पदयात्रा निकालकर गली-गली, घर-घर व दुकान-दुकान पर दस्तक देकर पिछले पांच साल में तिगांव क्षेत्र की बदहाली की विधानसभा में उठाई आवाज का वोट के रुप में मेहताना मांगा। ललित नागर जैसे ही तिगांव पहुंचे तो उनके समर्थकों ने उन्हें पलक पावड़े बिठा लिया और जैसे ही उन्होंने पदयात्रा की शुरुआत की तो उनके पीछे-पीछे लोगों का जमावड़ा बनता चला गया, जिसने थोड़ी देर में ही एक विशाल जनसैलाब का रुप ले लिया। ललित नागर जहां-जहां से भी गुरजे, वहां-वहां उपस्थित लोगों ने उनके सिर पर हाथ रख अपने भरपूर समर्थन का आश्वासन दिया वहीं उन्हें बाजार में व्यापारियों का भी भरपूर समर्थन मिला। व्यापारियों में नोटबंदी व जीएसटी का दर्द भी साफ झलकता हुआ दिखा, जिसको लेकर उन्होंने एकमत हो कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में अपने समर्थन का ऐलान किया। तिगांव बाजार में लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी ललित नागर ने कहा कि चौरासीपाल व क्षेत्र की छत्तीस बिरादरी ने 2014 के विधानसभा चुनाव में मुझे जिस विश्वास व भरोसे के साथ विधायक बनाकर हरियाणा विधानसभा में भेजा था, मैंने भी उस विश्वास पर खरा उतरने का काम किया है। पूरे पांच साल मैं कभी घर में नहीं बैठा बल्कि क्षेत्र की जनता के हर सुख-दुख को अपना सुख-दुख बनाकर एक सच्चे जनसेवक की तरह कार्य किया और जब भी जरुरत हुई, इस तिगांव क्षेत्र के साथ भाजपा सरकार द्वारा बरते गए सौतेले व्यवहार के सडक़ से लेकर विधानसभा तक भरपूर जोश के साथ आवाज उठाने का काम किया।
हरियाणा विधानसभा में हमेशा तिगांव की गूंज रही और इसी का परिणाम रहा कि मुख्यमंत्री को इस विधानसभा क्षेत्र में भी थोड़े बहुत कार्य करने को मजबूर होना पड़ा। इस मौके पर लोगों से मिले असीम प्यार व स्नेह से गद्गद् कांग्रेस प्रत्याशी ललित नागर के आंखें नम हो गई। उन्होंने कहा कि चौरासीपाल का कर्ज वह कभी उतार नहीं सकते क्योंकि जब कभी भी मुझे संघर्ष के दिनों में जरुरत पड़ी है तो चौरासीपाल ने बढ़चढक़र मेरा साथ दिया है और आज जब चुनाव सिर पर है तो फिर से चौरासीपाल ने एकमत हो मेरा साथ देकर मेरी हौंसला अफजाई करके मेरा दिल जीत लिया है, जिसका कर्ज मैं कभी जीवन में भी नहीं उतार सकता है, हां इतना विश्वास जरुर दिलाता हूं कि न्याय और अन्याय की इस लड़ाई में इस बार मतों के रुप मेें मुझे मिलने वाला आर्शीवाद खाली नहीं जाएगा और कांग्रेस की सरकार बनने पर इस तिगांव विधानसभा क्षेत्र का विकास भी गुडग़ांव और नोएडा की तर्ज पर किया जाएगा।
Post A Comment:
0 comments: