फरीदाबाद, 19 अक्टूबर। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आज तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी ललित नागर को उस समय बड़ी कामयाबी मिली, जब इसी क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के पैतृक गांव तिगांव में ही कई जगह बड़ी-बड़ी सभाओं का आयोजन कर एकमत से ललित नागर को अपना खुले समर्थन देने का ऐलान कर दिया। तिगांव के कौशल मोड़ जुन्हेडा मोड, बुखारपुर रोड पर आयोजित सभाओं में लोगों ने उनका पगड़ी बांधकर स्वागत कर उनके पक्ष में मतदान करने का खुला आश्वासन भी दिया। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी ललित नागर ने सेहतपुर, हरकेश नगर, बसंतपुर, वेदराम कालोनी, अल्लीपुर तिलौरी, इलाईट फ्लोर सेक्टर-88 सहित कई क्षेत्रों में भी पदयात्रा कर लोगों से आर्शीवाद मांगा। इस दौरान लोगों ने कहीं मिठाई खिलाकर तो कहीं गाजे-बाजे पर नाच गाकर उनका जगह-जगह स्वागत किया। उनके पक्ष में लोगों का कारवां इतना बढ़ गया कि तिगांव और आसपास के इलाकों में चारों तरफ जाम की सी स्थिति रही। लोगों ने जयघोष के साथ विजयी आर्शीवाद दिया।
इस अवसर पर लोगों से मिले अभूतपूर्व प्यार और स्नेह से गद्गद् कांग्रेस प्रत्याशी ललित नागर ने कहा कि तिगांव चौरासी के साथ-साथ क्षेत्र की कालोनी व सेक्टरों के लोगों ने भी चुनाव प्रचार के दौरान उनका भरपूर साथ दिया है, अब इस जोश को बनाए रखने की जरुरत है और 21 अक्टूबर को इस जोश को वोट की चोट से भाजपाई रुपी अहंकार को जवाब देना है। उन्होंने लोगों से भावनात्मक रुप से जुड़ते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा तिगांव की जनता को अपने परिवार के सदस्य के रुप में ही माना है और पिछले 15 वर्षाे से लगातार उनके हर सुख-दुख में खड़ा होकर अगुवा की भूमिका निभाने का काम किया है। रही बात विधायक काल की तो पूरे पांच साल विपक्ष का विधायक रहते हुए तिगांव क्षेत्र की पहचान हरियाणा में करवाई है और हरियाणा की विधानसभा भी तिगांव के नाम से गूंजी है। अब समय आ गया है कि भाजपा द्वारा तिगांव क्षेत्र के साथ बरती गई बदहाली के विरोध में मेरे द्वारा उठाई आवाज का वोट के रुप में मेहनताने का। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि अबकि बार कांग्रेस की सरकार बनने पर 5 साल की कसर को पूरी करने का काम करुंगा। सभाओं में उपस्थित लोगों ने कांग्रेस प्रत्याशी ललित नागर को एक मत से विश्वास दिलाया कि संघर्ष की इस राह में अब हर व्यक्ति अपने आपको ललित नागर समझकर बूथ को मजबूत करते हुए तिगांव में कांग्रेस की विजय पताका लहराएगा।
Post A Comment:
0 comments: