फरीदाबाद: विधानसभा चुनावों के ठीक चार दिन पहले तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार ललित नगर के समर्थकों के घर आयकर विभाग की छापेमारी ने क्षेत्र में हड़कप मच गया है। बताया जा रहा है कि आज सुबह गांव खेड़ी तथा बादशाहपुर में रहने वाले दो लोगो के घर इनकम टैक्स की रेड पडी है। कांग्रेस उम्मीदवार ललित नागर के पीए के तौर पर काम करने वाले रोहतास गांव बादशाहपुर में रहते हैं तथा रणवीर गांव खेड़ी के रहने वाले हैं। आज तड़के इन दोनों के घरों पर इनकम टैक्स की टीमें पहुंच गई तथा छापेमारी की कार्रवाई शुरू कर दी। आयकर विभाग की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन तिगांव के कांग्रेस प्रत्याशी ललित नागर के भाई मनोज नागर ने इसकी पुष्टि की है।
मनोज नागर का कहना है कि मेरे जिन समर्थकों को भाजपा वाले तोड़ नहीं पा रहे हैं उनके यहाँ आयकर विभाग से छापेमारी करवा रहे हैं। मनोज नागर ने दावा किया कि मेरे जिन समर्थकों के यहाँ छापेमारी हुई है वो आम लोग हैं उनके घर में दो हजार रूपये भी नहीं रहते। मनोज ने कहा कि ऐसा कर हमें कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है। हमारे समर्थकों को धमकाने और डराने का प्रयास किया जा रहा है। मनोज नागर ने कहा कि हमारे समर्थक भाजपा की इस तुच्छ हरकत से डरने वाले नहीं हैं और वोट की चोट से इसका बदला लेंगे। उन्होंने कहा कि भाई ललित नागर ने क्षेत्र में पांच साल पसीना बहाया है जिस कारण जनता हमारे साथ है। उन्होंने कहा कि भाजपा की ऐसी हरकतों से हम डरने वाले नहीं है न ही हमारे समर्थक डरेंगे।
Post A Comment:
0 comments: