फरीदाबाद, 24 अक्टूबर। विधानसभा चुनावों में मिली हार पर तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी ललित नागर ने कहा कि उन्हें जनता का जनादेश स्वीकार है, जनता ने जो फैसला किया है, उसका वह सम्मान करते है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षाे तक उन्होंने तिगांव क्षेत्र की आवाज को विधानसभा में उठाया था, अब अगले पांच सालों तक वह क्षेत्र की जनता के बीच रहकर उनके सुख-दुख में अपनी भागेदारी निभाएंगे और क्षेत्र की जनता के मान सम्मान में कभी कमी नहीं आने देंगे।
यहां जारी एक प्रेस बयान में पूर्व विधायक ललित नागर ने कहा कि जनता ने भाजपा का विधायक चुना है और वह उम्मीद करते है कि वह जन आकांक्षाओं पर खरा उतरेंगे, परंतु क्षेत्र की जनता के साथ कभी कुछ गलत नहीं होने देंगे, चाहे उन्हें कितनी बड़ी लड़ाई ही क्यों न लडऩी हो। उन्होंने कहा कि उन मतदाताओं और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने चुनाव लडऩे में उनका सहयोग किया।
Post A Comment:
0 comments: