चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनावों में फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र की पृथला और तिगांव विधानसभा सीट काफी हॉट सीट बनी हुई है। भाजपा इन दोनों सीटों पर कमल खिलाना चाहती है जिसके लिए पृथला में कल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे तो तिगांव में अभी तक केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, गृह मंत्री अमित शाह प्रचार कर चुके हैं और कहा जा रहा है कि अभिनेता और सांसद सन्नी देओल और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अनिल जैन भी भाजपा प्रत्याशी राजेश नागर को जिताने पृथला पहुंचेंगे।
कांग्रेस प्रत्याशी ललित नागर अभी अकेले ही मैदान में पसीना बहा रहे है लेकिन सूचना मिल रही है कि अब ललित नागर गुर्जर समाज के सबसे बड़े नेता कहे जाने वाले राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट को मैदान में उतारने जा रहे है। सचिन पायलट कल तिगांव की अनाज मंडी में दोपहर तीन बजे एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे। सचिन पायलट के मैदान में उतरने से तिगांव का मुकाबला और दिलचस्प होने वाला है।
Post A Comment:
0 comments: