फरीदाबाद: तिगांव विधानसभा क्षेत्र में इस बार भी कांटे का मुकाबला है। कांग्रेस के ललित नागर अब भी भाजपा को कड़ी टक्कर दे रहे हैं और ललित नागर की नुक्कड़ सभाओं में भी भारी भीड़ देख लगता है कि इस बार भी वो कमाल कर सकते हैं। ललित नागर ने पूरे पांच साल तिगांव में पसीना बहाया है शायद यही कारण है कि इस बार भी वो भाजपा से 19 नहीं दिख रहे हैं। उन्होंने अपनी मेहनत से मतदाताओं में मजबूत पकड़ बना ली है।
2014 में जबरजस्त मोदी लहर के बाद भी उन्हें जीत मिली जबकि इस बार हरियाणा में मोदी लहर उतनी नहीं देखी जा रही है। लोकसभा चुनावों में हर किसी ने राष्ट्रवाद पर वो दिया था जिस कारण हरियाणा में भाजपा की सभी 10 सीटों पर जीत हुई लेकिन विधानसभा चुनावों में प्रदेश के लोग स्थानीय नेताओं को देखकर वोट करेंगे। इस क्षेत्र में नहर पार की कई कालोनियों के मतदाता अहम् रोल निभाएंगे जिनकी तायदाद लाखों में है। यहाँ के लोगों का झुकाव जिस तरफ होगा वही तिगांव का विधायक बनेगा लेकिन सूत्रों की मानें तो ललित नागर ने कई कालोनियों में अब मजबूत पकड़ बना ली है।
Post A Comment:
0 comments: