Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

कांग्रेस सरकार बनने पर सेक्टरों की तर्ज पर होगा कालोनियों का विकास : ललित नागर

Lalit-Nagar-Tigaon-Congress
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद, 06 अक्तूबर। तिगांव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी ललित नागर को आज अपने चुनाव प्रचार अभियान के तहत क्षेत्र की कालोनियों में भी भरपूर समर्थन मिला। कांग्रेस प्रत्याशी ललित नागर जब क्षेत्र की धीरज नगर, गिर्राज विहार, सरपंच कालोनी, सूर्या विहार, सूरदास कालोनी, दलजीत कालोनी, चेतन मार्किट आदि कालोनियों में पहुंचे तो वहां लोगों ने उन्हें पलक-पावड़े बिठा लिया और अपनी-अपनी कालोनियों में छत्तीस बिरादरी की ओर से उन्हें पगड़ी बांधकर जोरदार स्वागत कर अपने खुले समर्थन का ऐलान किया। कालोनियों में आयोजित नुक्कड़ सभाएं भी भीड़ के लिहाज से जनसभाओं में तब्दील हो गई और लोगों ने एक स्वर से कालोनियों में सीवर लाईन, पानी व गलियों के निर्माण में विधायक ललित नागर द्वारा विपक्ष में रहते हुए भी विधानसभा में पुरजोर तरीके से आवाज उठाकर कार्य को शुरु करवाने पर उनका तहेदिल से आभार व्यक्त किया। 

चौरासीपाल के साथ-साथ अब कालोनियों में मिले अपार जनसमर्थन से भाव-विभोर कांग्रेस प्रत्याशी ललित नागर ने कहा कि पिछले 10 साल से कालोनियों के लोग उनके भाई बनकर उनके हर संघर्ष में खड़े रहे है और मैंने भी विधायक नहीं बल्कि लायक बेटे की तरह उनका सेवक बनकर कर्ज उतारने का काम किया है। क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी कालोनियों में विकास कराने की आवाज मैंने सडक़ से लेकर विधानसभा के पटल पर उठाई और सरकार को मजबूर किया कि इन पिछड़ी कालोनियों में कम से कम मूलभूत सुविधाएं तो उपलब्ध करवाई जाए। इसी का परिणाम है कि आज इन कालोनियों में जो भी विकास कार्य दिख रहे है, वह सब मेरे संघर्ष का ही परिणाम है।

 उन्होंने लोगों का आश्वस्त किया कि प्रदेश में निश्चित तौर पर कांग्रेस की सरकार बनेगी और इन कालोनियों का विकास अब सेक्टरों की तर्ज पर किया जाएगा। यहां वह सभी सुविधाएं उपलब्ध कराऊंगा, जो सेक्टरों में रहने वाले लोगों को मिलती है। वहीं उन्होंने कालोनी वासियों से आह्वान किया कि चुनावी समय में आपको गुमराह करने आने वाले भाजपा उम्मीदवार से यह जरुर पूछे कि आप अपनी भाजपा सरकार के दौरान 5 साल कहां गए हुए थे क्योंकि इन पांच साल में एक बार भी हमारी किसी समस्या को हल करवाने के लिए उन्होंने पहल तक नहीं की।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: