फरीदाबाद, 2 अक्तूबर। तिगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक ललित नागर ने आज अपने पैतृक गांव भुआपुर से अपने चुनावी प्रचार अभियान की विधिवत शुरुआत करते हुए उन्होंने जहां गांव के बुजुर्गाे का आर्शीवाद लिया वहीं युवाओं से अपने लिए सहयोग मांगा। गांव भुआपुर में पहुंचने पर ललित नागर का गांव के सरपंच उमेद सिंह सहित मौजिज सरदारी एवं युवाओं ने फूल मालाओं एवं ढोल नगाड़ों के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया। उपस्थित लोगों ने सोनिया गांधी जिंदाबाद, राहुल गांधी जिंदाबाद, ‘भूपेंद्र हुड्डा जिंदाबाद’ ‘ललित नागर जिंदाबाद’ कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के गगनचुंबी नारे लगाकर पूरे माहौल को कांग्रेसमय कर दिया। सभा में पहुंचने से पहले विधायक ललित नागर ने गांव के खेड़ा देवत मंदिर में मत्था टेकते हुए जीत का आर्शीवाद लिया। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए ललित नागर ने कहा कि भाजपा सरकार के 5 सालों में तिगांव में विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ, बल्कि भाजपाईयों ने कांग्रेस की योजनाओं का उद्घाटन करके झूठा श्रेय लूटने का काम किया है परंतु जनता सब जानती है और इस चुनाव में जनता भाजपाईयों को सबक सिखाने का संकल्प ले चुकी है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों के दौरान उन्होंने जनता का सेवक बनकर क्षेत्र की समस्याओं की आवाज सडक़ से लेकर विधानसभा व धरने-प्रदर्शनों के माध्यम से जोरशोर उठाकर सरकार को नींद से जगाने का काम किया और उसी का परिणाम रहा कि तिगांव क्षेत्र में भाजपा सरकार ने दिखावे के लिए कुछ विकास कार्य शुरु करवाए, जो ऊंट में मुंह जीरे के समान है।
उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है, जब 5 सालों के इस संघर्ष का जवाब हम भाजपा को वोट की चोट से दें इसलिए प्रत्येक व्यक्ति अपने घर पर कांग्रेस का झंडा लगाकर संगठित हो जाए और भाजपा के जुमलों व झूठ के बेनकाब करने का काम करें। इस अवसर पर गांव के सरपंच उमेद सिंह व गांव की मौजिज सरदारी ने विधायक ललित नागर को विश्वास दिलाया कि भुआपुर गांव का प्रत्येक व्यक्ति अपने आपको ललित नागर मानकर इस चुनावी रण में कूदेगा और क्षेत्र के कोने-कोने में जाकर उन्हें पुन: विधानसभा भेजने का काम करेगा। इस मौके पर उमेद सिंह सरपंच, कवरी नागर, धर्मपाल नागर, कंवरलाल खलीफा, अमृत मेम्बर, छतरपाल सिंह, दीपचंद, खिल्लू राम, तोताराम, केहर नागर, सतबीर सिंह, जगदीश कुमार, रिछपाल सिंह, हेमचंद, कैप्टन बाबूराम, शेर सिंह सहित अनेकों ग्रामीण मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: