फरीदबाद: शहरी मतदाता से ग्रामीण मतदाता काफी जागरूक रहे क्यू कि कल हुए चुनावों में फरीदाबाद विधानसभा सीट पर मतदान 50 फीसदी से नीचे रहा। जिला प्रशासन की रिपोर्ट के मुताबिक़ जिला फरीदाबाद के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में सोमवार को विधानसभा आम चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। मतदान संपन्न होने के साथ ही जिला में 69 प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम में स्टोर हो गया है, जिनमें 19 निर्दलीय प्रत्याशी भी शामिल है। मतगणना 24 अक्टूबर को होगी। मतदान के वास्तविक आंकड़े मंगलवार को प्राप्त होंगे जब तक सभी पोलिंग पार्टियां चुनाव सामग्री तथा पोलिंग से संबंधित कागजात जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में जमा करवा देंगे।
समाचार लिखे जाने तक चुनाव आयोग की वोटर टर्नआउट ऐप के माध्यम से मिले प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार फरीदाबाद जिला में लगभग 55% मतदान होने की आशा है जिस में सर्वाधिक 62.75% मतदान पृथला विधानसभा क्षेत्र में होने की संभावना व्यक्त की गई है और लगभग 60% मतदान के साथ फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा क्षेत्र जिला में दूसरे स्थान पर रहा है। बड़खल तथा बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्रों में लगभग 52 प्रतिशत मतदान होने का अनुमान है। इसी प्रकार, फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में लगभग 49% और तिगांव विधानसभा क्षेत्र में लगभग 54% मतदान होने का अनुमान है। जिला में मतदान प्रातः 7:00 बजे शुरू हुआ था और समाप्ति का समय शाम 6:00 बजे का निर्धारित था। उस समय तक जितने मतदाता मतदान केंद्रों पर लाइन में लगे हुए थे उन सभी का मतदान करवाया जा रहा था। प्रातः काल के दौरान मतदान धीमी गति से चला। प्रात 9:00 बजे तक जिला में केवल 6.10% ही मतदान हुआ था और प्रातः 10:00 बजे तक भी मतदान में तेजी नहीं आ पाई। प्रात 10:00 बजे तक लगभग 6.5% मतदान ही हो पाया था, जिसमें सबसे ज्यादा 13.75% पृथला विधानसभा क्षेत्र में हुआ था। दोपहर 12:00 बजे तक भी जिला में मतदान धीमा ही रहा और उस समय तक 16.77 प्रतिशत मतदान हो पाया था, जिसमें सबसे ज्यादा 22.5 प्रतिशत फरीदाबाद एनआईटी क्षेत्र में मतदान हुआ। दोपहर बाद 1:00 बजे तक भी जिला में 19.19% ही मतदान हो पाया था लेकिन इस समय तक फरीदाबाद एनआईटी क्षेत्र में 30.25% मतदान हो चुका था। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार दोपहर बाद 2:00 बजे तक जिला में लगभग 28% मतदान हुआ जिसमें सबसे ज्यादा 47.2 5% मतदान पृथला विधानसभा क्षेत्र में हुआ। तब तक फरीदाबाद एनआईटी क्षेत्र में भी 36.7% मतदान हो चुका था।
दोपहर बाद 3:00 बजे तक जिला में लगभग 35.71% मतदान हुआ जिसमें बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मतदान में कुछ तेजी पकड़ी और वहां पर लगभग 45.6% मतदान हो गया था। तब तक तिगांव विधानसभा क्षेत्र में भी लगभग 34.2% मतदान हुआ था। शाम को जिला में कुछ मतदान में तेजी देखी गई और शाम 5 तक जिला में लगभग 52.5% मतदान हो गया था जिसमें सबसे ज्यादा 62.75% मतदान पृथला विधानसभा क्षेत्र में और सबसे कम 48.2% फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में आंका गया।
जिला के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में 15 लाख से अधिक मतदाताओं के लिए 1400 पोलिंग बूथ बनाए गए थे। पोलिंग पार्टियां ईवीएम मशीन तथा अन्य चुनाव सामग्री लेकर रविवार सांय अपने निर्धारित मतदान केंद्रों पर पहुंच गई थी। लगभग 6000 कर्मचारियों ने इतने ही सुरक्षाकर्मियों के साथ शांतिपूर्ण मतदान करवाने में सफलता हासिल की है।
फरीदाबाद विधानसभा सीट पर कम मतदान संकेत दे रहा है कि यहाँ भाजपा और कांग्रेस में कांटे की टक्कर हो सकती है। विपुल गोयल के नाराज कार्यकर्ता क्या गुल खिलाएंगे 24 तारीख को पता चलेगा।
Post A Comment:
0 comments: